राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- पीएम मोदी की लोकप्रियता से कंग्रेस निराश

Spread the love

मांड्या: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नजदीक आते देख भाजपा ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। पीएम मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेता आज कर्नाटक में पार्टी को जीत दिलाने के लिए रैली कर रहे हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक चुनावी रैली में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।

rajnath singh: Defence Minister Rajnath Singh tells army to be future-ready  - The Economic Times

कर्नाटक के मांड्या में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पीएफआई को पनाह देने का काम किया, वहीं भाजपा ने पीएफआई की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को खत्म करने का काम किया।

पीएम मोदी की लोकप्रियता से कंग्रेस निराश

राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस PM मोदी की लोकप्रियता के कारण बहुत निराश और हताश है और इस कारण वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मोदी जी की लोकप्रियता के कारण इन्हें जो दर्द हो रहा है ईश्वर उसे सहने की इन्हें शक्ति दें।

भाजपा जो कहती है, वो करती है: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार कहा था कि जब हम आएंगे तो हम पीएफआई पर प्रतिबंध लगा देंगे और हमने इसे करके दिखाया। राजनाथ ने कहा कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। रक्षा मंत्री ने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जो अपने वादे भी पूरे नहीं करती है।

कांग्रेस का इतिहास गाली देना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आपत्तिजनक बयान पर पीएम मोदी ने आज कर्नाटक से जवाब दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे 91 बार गाली दे चुके हैं, लेकिन वह नहीं जानते कि यहां की जनता ही उन्हें बेहतर जवाब देने के इंतजार में है।

 441 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maharashtra : भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत, 8 घायल, 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Sat Apr 29 , 2023
Spread the loveमहाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के वालपाड़ा इलाके में एक इमारत शनिवार को ढह गई. दमकल व आपदा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है. मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक कुल 9 लोगों को मलबे से निकाला गया है, […]

You May Like