Raju Srivastav हुए पंचतत्व में विलीन, भाई ने दी मुखाग्नि, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, मधुर भंडारकर जैसे सेलीब्रिटी भी रहे मौजूद

Spread the love

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध शमशान पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके फैमिली मेंबर्स, सुनील पाल, एसान कुरैशी, मधुर भंडारकर, समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे। सुनील पाल ने कहा, राजू श्रीवास्तव आज के समय के चार्ली चैपलिन थे।

डायरेक्टर मधुर भंडारकर राजू के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

कॉमेडियन की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। परिवार के सदस्य कुछ ही देर में निगम बोध घाट पर पहुंचने वाले है। कॉमेडियन को अंतिम विदाई देने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। हर कोई राजू श्रीवास्तव को नम आंखों से विदाई दे रहा है। आज निगम बोध घाट में हुआ राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार।

Image

राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरे मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है। उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं ने शोक जताया है। उनके निधन से पूरा परिवार टूट चुका है। राज श्रीवास्तव को निगम बोध घाट के वीआईपी सेक्शन में मुखाग्नि दी गई।

लोग श्मशान घाट पर राजू श्रीवास्तव अमर रहे के नारे लगा रहे हैं।

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का वर्चुअल पोस्टमार्टम किया गया। इसमें शरीर की चीर- फाड़ नहीं होती है। मशीन की स्कैनिंग के जरिए शव का पोस्टमार्टम किया जाता है। इस पोस्टमार्टम में समय नहीं लगता है और जल्द शव मिल जाता है।

10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को पड़ा था दिल का दौरा

10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने बताया था कि राजू के दिल के एक हिस्से में बहुत बड़ा ब्लॉकेज है। उन्हें पिछले 41 दिनों से होश नहीं आया था।

Image

यह भी पढ़ें : चुनावी खर्च में BJP रही सबसे आगे, 2022 में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने खर्च किए 344 करोड़ रुपये

 449 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NIA ने PFI के 100 से ज्यादा नेताओं को किया गिरफ्तार, टेरर फंडिंग का है गंभीर आरोप

Thu Sep 22 , 2022
Spread the loveनेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बृहस्पतिवार सुबह से 14 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ताजा खबर मिलने तक यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग केस में हो रही है। दिल्ली से लेकर केरल तक हो रही इस छापेमारी में अब तक PFI […]

You May Like