Ramiz Raja की अचानक हुई चेयरमैन पद से छुट्टी, इस शख्स को मिली PCB चीफ की कुर्सी!

Spread the love

रमीज राजा (Ramiz Raja) को आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह नजम सेठी को यह जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि रमीज राजा साल 2021 में PCB के चीफ बने थे। नजम सेठी पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ कुर्सी संभाल चुके हैं। अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले को लेकर बीसीसीआई के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली करारी हार के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है, रमीज की जगह नजम सेठी को यह जिम्मेदारी दी गई है।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम के नाम पर मुहर लगाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें पीसीबी की कमान सौंपी है। सेठी पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार भी रह चुके हैं। वे पहले भी चेयरमैन रह चुके हैं।

2021 में PCB के चीफ बने थे रमीज राजा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और 1992 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रमीज राजा को पिछले साल सितंबर में 3 साल की अवधि के लिए सर्वसम्मति से PCB का 36वां अध्यक्ष चुना गया था।

कौन हैं नजम सेठी

नजम सेठी इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में इस पद को छोड़ा था। उन्होंने 2013 और 2014 में भी पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में काम किया था, हालांकि अब एक बार फिर उनकी वापसी हुई है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद से ही पीसीबी चेयरमैन के बदले जाने की खबर आ रही थी, जिस पर अब मुहर लग चुकी है।

यह भी पढ़ें : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने Cryptocurrency को बताया खतरा, कहा- लगाया जाना चाहिए बैन

 261 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Covid-19 : देश में कोरोना अभी नहीं हुआ है खत्म, भीड़-भाड़ में मास्क लगाने के निर्देश, सर्दी-खांसी होने पर कराएं कोरोना टेस्‍ट

Wed Dec 21 , 2022
Spread the loveचीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मंडाविया ने कहा कि देश से कोरोना अभी गया नहीं है। हमें हाईअलर्ट रहने की जरूरत है। […]

You May Like