BJP नेता Shahnawaz Hussain के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार

Spread the love

बीजेपी नेता Shahnawaz Hussain की मुश्किल बढ़ गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दुष्कर्म का केस तत्काल दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने पुलिस को जांच के लिए तीन महीने का समय दिया है। इस बीच, शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।

NEET UG 2022: Delhi High Court to hear plea for postponement - Telegraph  India

जस्टिस आशा मेनन ने सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सभी तथ्यों को देखने से स्पष्ट है कि इस मामले में FIR दर्ज करने तक पुलिस की ओर से पूरी तरह से अनिच्छा नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस का रवैया ढीला रहा है। कोर्ट ने कहा पुलिस की ओर से निचली अदालत में पेश रिपोर्ट अंतिम रिपोर्ट नहीं थी। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने निष्कर्ष निकाला था कि महिला के आरोपों में दम नहीं है और Shahnawaz Hussain के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है।

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain

Shahnawaz Hussain पर एक महिला ने 2018 में लगाया था रेप का आरोप –

साल 2018 में एक महिला ने केंद्र और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन पर आरोप लगाया था कि उसके साथ छतरपुर फॉर्महाउस में रेप किया। इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी मामले पर पुलिस ने निचली अदालत (Lower Court) में कहा था कि शाहनवाज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता। हालांकि उस वक्त भी कोर्ट ने पुलिस के तर्क को खारिज करते हुए कहा था कि की ये संज्ञेय अपराध का मामला है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को BJP ने बनाया बिहार में MLC प्रत्याशी  BJP names Former Union Minister Shahnawaz Hussain for MLC candidate in  Bihar - News Nation

शाहनवाज हुसैन बिहार से एमएलसी हैं। वे बिहार में जदयू-बीजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री भी थे। शाहनवाज अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्र में मंत्री बने थे। उस समय उन्‍हें सबसे युवा मंत्री होने का गौरव प्राप्‍त हुआ था। सैयद शाहनवाज हुसैन वर्ष 2014 में भागलपुर लोकसभा में चुनाव हार गए थे। 2019 में उन्‍हें भाजपा ने कहीं से भी टिकट नहीं दिया। लेकिन लगातार वे पार्टी के लिए कार्य करते रहे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा विलियम्स हाईस्कूल सुपौल में हुई। कुछ दिन पूर्व वे बिहार में विधान परिषद सदस्‍य बने और फिर उद्योग मंत्री।

यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri : तिकुनिया कांड के ‘न्याय’ सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने शुरु किया 3 दिवसीय महाधरना

 723 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साल 2022 में Elon Musk लॉन्च करेंगे ह्यमूनॉएड रोबोट, इसके साथ ही अंतरिक्ष एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में करने वाले हैं अद्भुत कारनामें

Thu Aug 18 , 2022
Spread the loveस्पेस, कार और इंटरनेट के क्षेत्र में  Elon Musk के अदभुत काम किसी से छिपे नहीं हैं। मस्क ने टेस्ला ह्यमूनॉएड रोबोट को लेकर अपना प्लान बताया है। उन्होंने खुलासा किया है कि इस साल के अन्त तक उनकी कंपनी ह्यमूनॉएड रोबोट पेश करेगी। इस रोबोट का नाम […]

You May Like