RBI Policy Meeting: शक्तिकांत दास का बड़ा ऐलान, क्या आप पर होगा असर?

Spread the love

RBI Policy Meeting: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एक अहम बैठक की। इस दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की पॉलिसी का ऐलान किया गया है। इस पॉलिसी में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया। महंगाई और GDP ग्रोथ को लेकर भी आरबीआई गवर्नर ने कई अहम बातें कहीं, लेकिन सबसे बड़ी बात बैंक बल्क डिपॉजिट को लेकर की गई।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकों में बल्क डिपॉजिट लिमिट की समीक्षा होगी। सिंगल रूपी टर्म डिपॉजिट की परिभाषा को भी नए तरीके से रिवाइज किया जाएगा।

शक्तिकांत दास ने कहा कि, बैठक में मौजूद सदस्यों ने रेपो रेट स्थिर रखने का फैसला लिया है। अब रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर बना रहेगा। बैठक में 4.2 के बहुमत से रेपो रेट 6.5 फीसदी बने रहने पर निर्णय लिया। इसके अलावा अन्य रेट को भी स्थिर रखा गया है। RBI ने रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी, स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रेट 6.25 फीसदी, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट को 6.75 फीसदी और बैंक रेट को 6.75 फीसदी पर स्थिर रखा है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि RBI महंगाई को टिकाऊ आधार पर चार प्रतिशत पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही बैंक ने ऊंची खाद्य मुद्रास्फीति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा मुद्रास्फीति वृद्धि संतुलन के अनुकूल रूप से बढ़ रहा है।

RBI के अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति 4.9 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रहेगी। जबकि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। पिछली बैठक में 2025 में जीडीपी वृद्धि का अनुमान 7 फीसदी था। इस बैठक में अनुमान को बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया गया। जिसमें पहली तिमाही में 7.3, दूसरी तिमाही में 7.2 और तीसरी तिमाही में 7.3 प्रतिशत में रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, मिथुन समेत इन 3 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

 56 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chirag Paswan: पहली फिल्म की हीरोइन से मिले चिराग पासवान, तस्वीर हुई वायरल

Fri Jun 7 , 2024
Spread the loveChirag Paswan: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद लगातार एनडीए की बैठक हो रही है। इसी बीच आज शुक्रवार को पुरानी संसद में बैठक हुई। जिसमें बीजेपी के सांसद, घटक दलों के सांसद और प्रमुखों के साथ-साथ भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। वहां मौजूद […]

You May Like