RBI ने दिया बड़ा झटका, आपने भी लिया है लोन तो बढ़ जाएगी EMI, रेपो रेट 0.35% बढ़ाकर 6.25% किया

Spread the love

नये साल के आगमन से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जोर का झटका दिया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा कर दिया है. रेपो रेट बढ़ने से अब कर्ज चुकाना और महंगा हो जाएगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।  इस बढ़ोत्तरी के बाद ब्याज दर बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है।

RBI MPC Meeting के दौरान आरबीआई गवर्नर ने मुंबई में कहा कि अप्रैल-अक्टूबर के दौरान भारतीय रुपए में वास्तविक रूप से 3.2% की वृद्धि हुई है, जबकि अन्य प्रमुख मुद्राओं में गिरावट आई है। उन्होंने जानकारी दी कि एफडीआई प्रवाह अप्रैल से अक्टूबर 2022 में बढ़कर 22.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 21.3 अरब डॉलर था।

शक्तिकांत दास ने बताया कि वित्त-वर्ष 23 के लिए CPI मुद्रास्फीति (Inflation) का पूर्वानुमान 6.7% पर बरकरार है। उन्होंने कहा कि अगले 12 महीनों में इन्फ्लेशन रेट 4% से ऊपर रहने की उम्मीद है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि स्टैंडिग डिपोजिट फैसिलिटी(SDF रेट) को 6% और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी(MSF रेट) और बैंक रेट को 6.5% तक एडजस्ट किया गया है।

सरकारी और प्राइवेट कंपनियां बढ़ाएंगी रेट्स

आरबीआई की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के बैंक और फाइनेंस कंपनियां ब्याज दरों में इजाफा कर देंगी. इससे आपकी ईएमआई में भी इजाफा होगा. होम लोन पर मौजूदा ब्याज दरों में 0.35 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. बता दें रेपो रेट लिंक्ड होम लोन पर ब्याज दरें में बढ़ोतरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : Delhi MCD Results : सुबह 8 बजे से जारी है मतगणना, कमल से आगे निकली झाड़ू, जानिए कांग्रेस का क्या है हाल

 263 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP GIS-2023 : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने आज विदेश जायेंगे योगी सरकार के कई मंत्री, 6 लाख से ज्यादा रोजगार होंगे सृजित

Wed Dec 7 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को लेकर योगी सरकार बेहद गंभीर है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई मंत्री आज विदेश दौरे पर रवाना होंगे। यूपी के मंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। यूपी के कई मंत्री आज से विदेश […]

You May Like