RBI ने एक बार फिर बढ़ाया रेपो रेट, कार सहित सभी लोन हो जाएंगे महंगे, अगले साल 6.4 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान

Spread the love

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए साल में करोड़ों देशवास‍ियों को एक बार फ‍िर से रेपो रेट बढ़ाकर झटका द‍िया है. केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी में बदलाव करते हुए ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की है. आरबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास ने रेपो रेट में हुए इस बदलाव की घोषणा आरबीआई की मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि के बाद क‍िया है. रेपो रेट में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट के इजाफे के बाद यह बढ़कर 6.50 प्रत‍िशत हो गया है. पहले रेपो रेट 6.25 प्रत‍िशत था. इससे पहले तीन द‍िन से चल रही मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि की बैठक आज संपन्‍न हो गई।

इसके बाद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। यानी आपकी लोन पर आपकी EMI एक बार फिर बढ़ जाएगी। यानी अब आपको अपने लोन पर पहले से भी ज्यादा EMI चुकानी होगी। दरअसल देश का आम बजट पेश किए जाने के बाद ये आरबीआई की ये पहली एमपीसी की बैठक थी, इसमें आरबीआई एकबार फिर से आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है।

आरबीआई ने आम लोगों के झटका देते हुए लगातार छठी बार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है। पिछली छह क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई कुल 250 बेसिस पॉइंट या 2.50 फीसदी का इजाफा रेपो रेट में कर चुका है। रेपो रेट 6.50 फीसदी होने के बाद लोन और भी महंगा हो जाएगा। रेपो रेट के आधार पर बैंकों के लोन की दरें पहले से ही काफी बढ़ी हुई हैं। दरअसल सिस्टम में लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए भी आरबीआई के ऊपर दबाव है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज बढ़ी दरों का ऐलान किया। क्रेडिट पॉलिसी का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई में नरमी आई है और इसके आउटलुक पर MPC की नजर है। रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एकबार फिर से होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल होन (Personal Loan) महंगे हो जाएगे और इसका असर आपकी EMI पर भी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : History of February 8 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 354 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Barabanki : ‘मकान तो नहीं बना… घर जरूर टूट गया’, PM Awas की पहली किस्त मिलते ही पत्नियां प्रेमियों संग हुईं फरार

Wed Feb 8 , 2023
Spread the loveयूपी के बाराबंकी जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सरकार की ओर से पीएम आवास के लिए पहली किस्त मिलते ही पत्नियां बेवफा हो गईं. दरअसल यह महिलाएं अपने-अपने पतियों को छोड़कर प्रेमियों के साथ फरार हो गईं हैं. वहीं, पत्नियों के भाग जाने से परेशान […]

You May Like