Realme ने लान्च किया 10 Pro 5G और Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन, स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क के लिए Jio के साथ मिलाया हाथ

Spread the love

रियलमी 10 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 के साथ आने वाली पहली स्मार्टफोन सीरीज है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है, जिसमें Realme 10 Pro और Realme 10 Pro 5G शामिल हैं। रियलमी ने इस सीरीज के साथ Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 भी ऑफिशियली पेश किया है। फोन में 108 MP कैमरा, 12GB RAM और प्रीमियम मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दी गई है। रियलमी ने 5जी स्टैंडअलोन, एनआरसीए, वीओएनआर जैसी तकनीकों के लिए जियो के साथ हाथ मिलाया है।

 फ्लैगशिप फोन किलर -10प्रो सीरीज के इस फोन की कीमत 17,999 रु से शुरू होगी। अपने वक्तव्य में रिलयमी ने कहा कि वह रिलायंस जियो के साथ मिलकर कई नए बंडल ऑफर ले कर आएगी। स्मार्टफोन की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ  ने कहा- रियलमी ने 5जी स्टैंडअलोन, एनआरसीए, वीओएनआर जैसी तकनीकों के लिए जियो के साथ हाथ मिलाया है। इसके साथ ही ग्राहकों को True 5G एक्सपीरियंस देने के लिए जियो के साथ साझेदारी में रियलमी अपने चुनिंदा शोरूम में True 5G एक्सपीरियंस जोन भी स्थापित करेगा।

किरण थॉमस, सीईओ, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने इस साझेदारी पर कहा – “हम रियलमी के साथ एक और बेहतरीन साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं. रियलमी 10 प्रो+ जैसे शक्तिशाली 5जी स्मार्टफोन की वास्तविक ताकत को जियो जैसे True 5G नेटवर्क द्वारा ही दिखाया जा सकता है। जियो ट्रू 5जी भारत के साथ दुनिया का सबसे उन्नत नेटवर्क है।”

आपको बताते चलें कि देश में रिलायंस जियो ही अकेला ऐसा ऑपरेटर है जो स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है। स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क कि खासियत यह है कि यह 4जी नेटवर्क पर बिलकुल भी निर्भर नहीं होता है। साथ ही एक बेहद तेज डेटा हाईवे बनाता है।

Realme 10 Pro Plus 5G specifications

रियलमी 10 प्रो+ 5जी में 6.7 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और 2,160 हर्ट्ज डिमिंग है। यह एक डुअल-सिम (नैनो) ओरिएंटेड डिवाइस है जो Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है। यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G SoC द्वारा संचालित है, जो माली G68 GPU और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ है।

  • कैमरे की बात करें तो इसमें 108MP सैमसंग HM6 प्राथमिक सेंसर द्वारा रखांकित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है और 4cm मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • स्मार्टफोन में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी ने 47 मिनट में 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने का दावा किया है।

Realme 10 Pro 5G की भारत में उपलब्धता

रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन के साथ है। दोनों फोन को फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी 10 प्रो+ 5जी की बिक्री 14 दिसंबर से शुरू होगी और रियलमी 10 प्रो 5जी 16 दिसंबर से उपलब्ध होगा।

भारत में Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro Plus 5G की क्या होगी कीमत?

  • रियलमी 10 प्रो प्लस 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए है। वहीं, इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है।
  • बात करें रियलमी 10 प्रो 5जी की कीमत की तो इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें : History of December 9 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 319 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Himanchal Pradesh : मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुक्खू के नाम आगे, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

Fri Dec 9 , 2022
Spread the loveहिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। उनके बाद पार्टी के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस विधायक दल के निवर्तमान नेता मुकेश अग्निहोत्री हैं। मुख्यमंत्री पद के ऐसे […]

You May Like