योगी 2.0 के पहले 100 दिन का तैयार हुआ रिपोर्ट कार्ड जानिए क्या हुआ पूरा और क्या रह गया अधूरा..

Spread the love

यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने इसी वर्ष 25 मार्च को दोबारा शपथ ली थी. सरकार के गठन के बाद सभी विभागों के लिए प्रथम 100 दिन, छह माह, एक वर्ष, दो वर्ष और पांच वर्ष के लिए कार्ययोजना तय की गई है. इससे पहले सीएम योगी ने सभी विभागों को निर्देश दिया था कि सरकार के प्रथम 100 दिनों का लक्ष्य हर हाल में 30 जून, 2022 तक पूरा करा लिया जाए.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, इन 100 दिनों में कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. इनमें मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय शामिल है. इस योजना से 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलने का दावा किया गया है. साथ ही सरकार ने इस अवधी में किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया है. तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित भी की, जिसके चलते 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश योजनाएं शुरू होने की बात सामने आई. इस दौरान प्रदेश भर में लोन मेलों का भी आयोजन किया गया. दरअसल, योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का लक्ष्य पहले से ही तय कर के रखा था जिसे वो समय सीमा से पहले ही पूरा कर चुके हैं. हालांकि अब भी कुछ ऐसे काम हैं जो अधूरे रह गए हैं.

आइये देखते हैं कौन से काम पूरे हुए
नगर निकायों में 280 पिंक टायलेट का निर्मााण पूरा हो गया.अमृत योजना के तहत पेयजल की 19 परियोजनाएं हुई. सभी 12022 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू हुआ. स्मार्ट सिटी वाले शहरों में 50 परियोजनाओं का काम तय समय अनुसार पूरा हुआ. स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन 75 परियोजनाओं का काम पूरा हुआ. पीएम स्वनिधि योजना में 84148 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण

देखें अधूरे काम…
सिटी बस सेवा के लिए एप विकसित करने का काम अधूरा रह गया है.14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दोगुना करने का काम अधूरा रह गया है.

फ़िलहाल सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएं तथा राज्य सरकार द्वारा लिए गए संकल्पों के क्रम में अब तक हुई कार्यवाही की प्रगति से जनता को अवगत कराएं. इसके अलावा आगामी छह माह के लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दी जाए.

 430 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एकनाथ शिंदे सरकार बहुमत परीक्षण में पास, उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ताकत और घटी

Mon Jul 4 , 2022
Spread the loveमहाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना के मुकाबले शिंदे सेना ने सत्ता के फाइनल में भी जीत हासिल कर ली है। बहुमत परीक्षण से इस बात पर मुहर लग गई है कि फिलहाल एकनाथ […]

You May Like