आरक्षण दलितों-आदिवासियों का अधिकार, तेलंगाना का ‘असंवैधानिक’ मुस्लिम कोटा खत्म करेंगे… Amit Shah का ऐलान

Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिक्षा और रोजगार में तेलंगाना में मुस्लिमों को दिए गए आरक्षण और डबल बेडरूम घरों जैसी कल्याणकारी योजनाओं को असंवैधानिक करार दिया। शाह ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘तेलंगाना में हमारी सरकार बनेगी तो हम मुस्लिम रिजर्वेशन को खत्म कर देंगे, यह रिजर्वेशन तेलंगाना के SC/ST/OBC का है। वो अधिकार इनको मिलेगा।

Image

शाह रविवार को रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने लोगों से कहा, “राज्य में भाजपा सरकार अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर ऐसे सभी असंवैधानिक आरक्षणों को खत्म कर देगी।” उन्होंने लोगों से राज्य में भ्रष्ट भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) शासन को जड़ से उखाड़ने के लिए भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की। शाह ने कहा कि आप सभी लोग कमल को वोट दीजिए फिर महालक्ष्मी (वैभव लक्ष्मी) कमल पर बैठकर तेलंगाना में उतरें।”

Image

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हैं, यहां चुनाव प्रचार के बाद अमित शाह तेलंगाना पहुंचे थे। गौर करने वाली बात है कि कर्नाटक में भाजपा की बसवाराज बोम्मई सरकार ने हाल ही में प्रदेश में मुसलमानों को मिलने वाले 4 फीसदी आरक्षण को को खत्म कर दिया था। इस आरक्षण को वोकलिंगा और लिंगायत समुदाय को दे दिया गया था।

बोम्मई सरकार के इस फैसले की तारीफ करते हुए अमित शाह ने शनिवार को बेंगलुरू में कहा कि धर्म के आधार पर मिलने वाला आरक्षण संविधान के खिलाफ है। माना जा रहा है कि मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।

बता दें कि मुस्लमानों को तेलंगाना में पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्राप्त है, जिसकी वजह से उन्हें 4 फीसदी का आरक्षण दिया जा रहा है। अपने भाषण में अमित शाह ने मुख्यमंत्री केसीआर पर लगातार असदुद्दीन ओवैसी के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि केसीआर के भ्रष्ट शासन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

Image

अमित शाह ने कहा कि केसीआर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन इस सीट पर फिर से 2024 में नरेंद्र मोदी बैठेंगे। शाह ने कहा कि केसीआर को अपना ध्यान इस साल अपनी कुर्सी बचाने पर लगाना चाहिए। जबतक आप कुर्सी से नहीं हटते हम अपनी लड़ाई को रोकेंगे नहीं।

प्रदेश सरकार पर अमित शाह ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार गरीबों के लिए केंद्र की योजना को लागू नहीं कर रही है। केसीआर लोगों को मोदी से दूर नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder : 11 फरवरी को 9 लोग पहुंचे जेल, 13 दिन बाद उमेश पाल की हो गई हत्या, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

 232 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जाति प्रमाण पर ओपी राजभर का बड़ा बयान

Mon Apr 24 , 2023
Spread the loveगाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर आज अपने जिलाध्यक्ष स्व. राम जी राजभर के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने जातिवाद खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम तो जाति विहीन समाज की स्थापना […]

You May Like