Rishi Sunak ने चीन को बताया था खतरा तो भड़के ग्लोबल टाइम्स ने दी चेतावनी – अपनी हद में रहकर लड़ें चुनाव

Spread the love

Rishi Sunak : ब्रिटेन की कमान ऋषि सुनक के हाथ में होगी या लिज ट्रस को कामयाबी मिलेगी यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। अलग अलग विषयों पर दोनों नेता अपनी राय रख रहे हैं। खासतौर से चीन के मुद्दे पर ऋषि सुनक ने अपनी राय रखी और चीन की नीतियों को दुनिया के लिए खतरनाक बताया। ऋषि सुनक के इस नजरिए की चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हिम्मत तो दिखाओ।

Image

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज ट्रस (Liz Truss) के बीच में टक्कर का मुकाबला है। इस बीच अलग-अलग मुद्दों पर राय रख रहे ऋषि ने चीन की नीतियों को दुनिया के लिए खतरनाक बताया। उनके इस नजरिए से चीन का सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स (Global Times) भड़क गया।

CCP mouthpiece has a glorious meltdown. Every article on Global Times about  India contradicts the other

सुनक ने चीन पर लगाया था तकनीकि चुराने का आरोप –

Rishi Sunak : ग्लोबल टाइम्स के एक एडिटोरियल में लिखा गया कि लिज ट्रस का नजरिया चीन को लेकर आक्रामक ही रहा है। लेकिन जो शख्स यानी कि सुनक अपने समावेशी और संतुलित विचार के लिए जाने जाते हैं आखिर उन्हें क्या हो गया।  उन्होंने चीन को लेकर अपने रुख में बदलाव क्यों किया।

Best universities in the UK 2022 - University Rankings

बता दें कि सुनक ने चीन को ब्रिटेन के साथ वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि पश्चिमी देशों के नेताओं को पता नहीं है कि वो बिना चीन का नाम लिए अपने प्रचार अभियान को कैसे आगे बढ़ाएं। खास बात यह है कि करीब आठ हजार किमी की दूरी पर जो देश है और जहां चुनाव हो रहे हैं वहां की मीडिया को हमारा नाम लेकर चौंकाया जा रहा है।

UK Election

Rishi Sunak : असल में चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिटेन में दोनों प्रत्याशी अपने प्रचार में लगातार चीन को टारगेट कर रहे हैं और उसे बड़ा खतरा बता रहे हैं। इतना ही नहीं हैरानी की बात यह है कि ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच सोमवार को हुई लाइव डिबेट में भी चीन का मामला गरमाया रहा। ऋषि सुनक ने तो यहां तक कह दिया था कि चीन ‘हमारी तकनीक’ चुरा रहा है और हमारे विश्वविद्यालयों में घुसपैठ कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Rishi Sunak ने चीन को बताया पूरी दुनिया के लिए खतरा, कहा – पीएम बना तो कसूँगा नकेल

 533 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP : संभल जिले में मौलाना ने किया 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thu Jul 28 , 2022
Spread the loveUP : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मौलाना ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। संभल सीओ जितेंद्र […]

You May Like