Rishi Sunak बन सकते हैं ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, जानें क्यों हैं भारतीय मूल के सुनक लोगों की पहली पसंद

Spread the love

Rishi Sunak  : भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। वे फिलहाल ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं। सुनक का भारत से गहरा संबंध है। उनकी शादी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई है।

Rishi Sunak takes a tumble on ice while skating with daughters. Pic inside

पीएम बनने की भविष्यवाणी ब्रिटेन में एक प्रमुख सट्टेबाज कंपनी ने किया है, जिसका कहना है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जल्द ही इस्तीफा दे देंगे और उनके भारतीय मूल के चांसलर ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश पीएम का दफ्तर) में कदम रखने के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं।

Boris Johnson, Rishi Sunak fined for breakingCovid lockdown rules | World  News - Hindustan Times

बोरिस जॉनसन पर डाउनिंग स्ट्रीट में एक शराब पार्टी करने का है आरोप –

Rishi Sunak  : ऑनलाइन गैंबलिंग कंपनी बेटफेयर का कहना है कि 57 वर्षीय जॉनसन के लिए घड़ी की सुइयां टिक-टिक कर रही हैं और वे कभी भी पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। जॉनसन डाउनिंग स्ट्रीट में एक ड्रिंक पार्टी के खुलासे के मद्देनजर न केवल विपक्ष से बल्कि अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर से भी दबाव का सामना कर रहे हैं। ब्रिटेन के पीएम पर आरोप है कि उन्होंने मई 2020 में देश के पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में एक शराब पार्टी की थी।

Beer, Boris and Brexit – POLITICO

जब बुधवार को सुनक के बॉस यानी जॉनसन ने लॉकडाउन दिशानिर्देशों के स्पष्ट उल्लंघन के लिए “तहे दिल से माफी” मांगी थी तब ऋषि सुनक हाउस ऑफ कॉमन्स के चैंबर से गायब थे। इसके बाद 41 वर्षीय सुनक पर आरोप लगे कि जॉनसन की ओर से संसद में उनकी अनुपस्थिति पार्टी के संकटग्रस्त नेता से खुद को दूर करने का एक प्रयास था।

After party-loving Boris Johnson, will Rishi Sunak, son-in-law of 'India's  Bill Gates' Narayana Murthy, be Britain's next prime minister? | South  China Morning Post

Rishi Sunak  : हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट कर अटकलों को खारिज करने की कोशिश की। सुनक ने लिखा, “मैं आज पूरे दिन दौरे पर रहा हूं और हमारे #PlanForJobs पर काम जारी रखा है और साथ ही ऊर्जा की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सांसदों से मुलाकात की है।” फरवरी 2020 से राजकोष के चांसलर सुनक ने कहा, “प्रधानमंत्री का माफी मांगना सही था और मैं उनके धैर्य रखने के अनुरोध का समर्थन करता हूं, जब सू ग्रे (ब्रिटिश सिविल सर्वेंट) अपनी जांच कर रही हैं।”

यह भी पढ़ें : Hapur की आबोहवा देश में सबसे ज्यादा खराब, जानें अन्य शहरों के क्या हैं हालात

यह भी पढ़ें : PM Modi की पैगंबर मोहम्मद विवाद पर चुप्पी को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बताया इसके मायने

बेटफेयर के सैम रोसबॉटम ने ‘वेल्स ऑनलाइन’ को बताया, “रिप्लेसमेंट के संदर्भ में, लंबे समय तक पसंदीदा ऋषि सुनक अभी भी 15/8 के मुकाबले सट्टेबाजी में लीड कर रहे हैं, (विदेश सचिव) लिज ट्रस 11/4 पर और (कैबिनेट मंत्री) माइकल गोव 6/1 पर अगले दो सबसे संभावित विकल्प हैं।” अन्य वरिष्ठ नेताओं में पूर्व विदेश सचिव जेरेमी हंट 8/1 और भारतीय मूल की गृह सचिव प्रीति पटेल, स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद और कैबिनेट मंत्री ओलिवर डाउडेन 14/1 के साथ पांचवें स्थान पर हैं। कंपनी ने कहा, “लेटेस्ट सट्टेबाजी से पता चलता है कि घड़ी बोरिस जॉनसन के लिए टिक-टिक कर रही है।”

बेटफ़ेयर - BET IN INDIA

 

 1,062 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of June 13 : तीरंदाज दीपिका कुमारी का आज है जन्मदिन, जानें आज का इतिहास

Mon Jun 13 , 2022
Spread the loveHistory of June 13 : जलालुद्दीन फ़िरोजशाह 1420 में दिल्ली की गद्दी पर बैठा। ब्रिटेन के राजा हेनरी प्रथम ने 1625 में फ्रांस की राजकुमारी हिनरीती से विवाह किया था। इंग्लैंड ने 1721 को मैड्रिड के साथ संधिपत्र पर हस्ताक्षर किया। सिराजुद्दौला से युद्ध के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी के […]

You May Like