Rita Bahuguna Joshi और नंद गोपाल नन्दी लगातार कर रहे हैं BPCL नैनी को बचाने का प्रयास, जानें क्या होगा कंपनी का भविष्य

Spread the love

Rita Bahuguna Joshi : भारत पम्प्स एवं कम्प्रेशर्स लिमिटेड नैनी प्रयागराज (बी.पी.सी.एल.) को बचाने के लिए प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी और उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ लगातार प्रयासरत हैं। नन्दी ने इसके लिए केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय को पत्र लिखा है। इसमें अटल बिहारी बाजपेयी नगर (नैनी औद्योगिक क्षेत्र) को संजीवनी देने का भी आग्रह है।

Agreed On Giving Bpcl To Private Sector, Talks Will Be Held With Ministry Of Industry - बीपीसीएल को निजी क्षेत्र में देने पर बनी सहमति, उद्योग मंत्रालय से होगी वार्ता - Amar

केन्द्र सरकार बीपीसीएल को फिर से शुरू करने से कर चुकी इंकार –

दरअसल पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रयागराज की सांसद डा. रीता जोशी ने बीपीसीएल कंपनी को पुन: संचालित करवाने का मुद्दा उठाया था। इस पर सीएम ने मुख्य सचिव को एक बैठक करने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी के साथ बीपीसीएल से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। कहा गया कि इसे बंद करने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया था। इसलिए सरकार इसे अब शायद ही शुरू करे। तय हुआ कि कंपनी को निजी क्षेत्र के हवाले कर दिया जाए।

Bharat Pumps & Compressors Ltd

Rita Bahuguna Joshi : लोगों की मांग है कि यदि बीपीसीएल को शुरू नहीं किया जा सकता तो कम से कम इसे निजी क्षेत्र को दे दिया जाए जिससे यहां के लोगों का रोजगार सृजन हो सके। मशीनों को बेचने का प्रयास कई बार किया जा चुका है। लेकिन बार-2 खरीदार पीछे हट जाते हैं। अरबों की मशीनें सस्ते दामों पर नीलामी की भी कई कोशिशें हुईं। सच तो यह है कि मात्र प्लांट, मशीनरी एवं चल सम्पत्ति को नीलाम करने से न तो उसका उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा और न ही यूनिट स्थायी रूप से बंद हो जाने से रोजगार के अवसर सृजित हो पाएंगे।

UP: प्रयागराज में औद्योगिक क्षेत्र को बड़ा झटका! आखिर में बिकी BPCL कंपनी; तीसरी नीलामी में लगाई करोड़ों की बोली | TV9 Bharatvarsh

सांसद डॉ. रीता के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि बीपीसीएल कंपनी की जमीन राज्य सरकार की है। इस वजह से राज्य सरकार उसे निजी क्षेत्र को देने के लिए राजी है। उस पर हुए निर्माण एवं मशीनरी केंद्र सरकार के ही अधीन है। इसलिए इस संबंध में केंद्र सरकार के उद्योग मंत्रालय से बातचीत की जाए।

Bharat Pumps & Compressors Ltd

Rita Bahuguna Joshi : अगर उद्योग मंत्रालय भी राजी हो जाता है कि तो बीपीसीएल को निजी क्षेत्र को सौंपे जाने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग विकास अरविंद कुमार, पूर्व ईडी रतन प्रकाश, पूर्व महाप्रबंधक इंद्र सेन, यूनियन के अध्यक्ष राम यादव, महामंत्री आरएलडी दुबे, योगेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष भोला नाथ, सांसद प्रतिनिधि शशीकांत तिवारी, एडीएम प्रशासन प्रयागराज विजय शंकर दुबे, कमिश्नर जिला उद्योग अजय चौरसिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : कौन हैं एकनाथ शिंदे? जिसे शिवसेना ने विधायक दल के नेता पद से हटाया, अब कैसे बचेगी महा विकास अघाड़ी की सरकार

 451 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

President Election 2022 : यशवन्त सिन्हा होंगे राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार, वैंकेया नायडू हो सकते हैं NDA के उम्मीदवार

Tue Jun 21 , 2022
Spread the lovePresident Election 2022 : कई दिनों से विपक्ष के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कई नामों की अटकलें लग रहीं थीं। लेकिन सभी ने इसे खारिज कर दिया। अंतत: विपक्ष की ओर से इस बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा के […]

You May Like