RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- भारत अब रहने लायक नहीं, BJP नेता का तंज- परिवार के साथ चले जाएं पाकिस्तान

Spread the love

बिहार (Bihar) के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) का मुसलमानों को लेकर दिया गया एक बयान सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश के मुसलमानों के लिए असुरक्षित है। आरजेडी नेता के बयान पर बीजेपी नेता निखिल आनंद (BJP leader Nikhil Anand) ने तंज कसा है। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी आरजेडी नेता (RJD Leader) अब्दुल बारी के बयान पर निशाना साधा है।

बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय महासचिव हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिद्दीकी कहते हैं कि मैं देश के माहौल को उजागर करने के लिए एक व्यक्तिगत उदाहरण देना चाहता हूं (देश का जो माहौल है)। मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड में पढ़ रहा है और एक बेटी है जिसके पास लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डिग्री है। मैंने उन्हें विदेशों में नौकरी खोजने और यदि संभव हो तो वहां की नागरिकता लेने को कहा है।

भाजपा नेता बोले- उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए

अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान पर बिहार भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सिद्दीकी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सिद्दीकी की टिप्पणी भारत विरोधी है। अगर वह इतना दबा हुआ महसूस कर रहे हैं, तो उन्हें एक राजनीतिक नेता के रूप में यहां मिलने वाले विशेषाधिकारों को छोड़ देना चाहिए और पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा, “सिद्दीकी राजद प्रमुख लालू प्रसाद (तेजस्वी यादव के पिता) के करीबी सहयोगी हैं और उनकी बातें उनकी पार्टी की मुस्लिम तुष्टिकरण की संस्कृति को दर्शाती हैं।” उधर, जनता दल यूनाइटेड ने भी राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें : History of December 23 : चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन और किसान दिवस के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 257 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Covid-19 : कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए देशभर में जारी हुआ एडवाइजरी, कई राज्यों में मास्क अनिवार्य, विदेशी यात्रियों के लिए खास निर्देश

Fri Dec 23 , 2022
Spread the loveदुनियाभर में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। चीन और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रधानमंत्री […]

You May Like