Delhi Weather Today: पहली बारिश से दिल्ली में सड़कें लबालब, एयरपोर्ट पर टूटी छत

Spread the love

Delhi Weather Today: भारत में मानसून दस्तक दे दिया है। उत्तर भारत में मानसून के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार देर रात तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जबरदस्त बारिश का दौर देखने को मिला। बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट रहने का भी संदेश जारी कर दिया है। 29 और 30 जून को दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में 27 जून रात साढ़े 8 बजे से 28 जून सुबह साढ़े पांच बजे तक 19 MM बारिश हो चुकी है। वहीं सफदरजंग में 154 मिमी औऱ पालम में 93 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में जलभराव

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। दिल्ली के मोती बाग, धौला कुआं, शांति पथ, मिंटो रोड, मूलचंद मार्ग। आईटीओ के अलावा नोएडा के सेक्टर 62 में सड़कों पर भारी पानी देखा गया है। आईटीओ पर सड़क पर पानी जमा होने से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई। वहीं मिंटो रोड पर जमा पानी में एक ट्रक डूब गया।

हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर गिरी छत

दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से 6 लोग घायल हो गए। अग्निशमन निदेशक अतुल गर्ग ने इसकी जानकारी दी। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. हादसे में 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

गर्मी से मिली राहत तो बारिश से खड़ी हुई आफत

राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री से पहले गर्मी और उमस लोगों को सता रही थी। लेकिन अब भारी बारिश की वजह से परेशानी खड़ी हो रही है। बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानियां हो रही है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और वृश्चिक समेत इन 04 राशि रहें सावधान, जीवन में हो सकती है उथल-पुथल

 12 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hina Khan Cancer: हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट

Fri Jun 28 , 2024
Spread the loveHina Khan Cancer: एक्ट्रेस हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं। हिना खान को कैंसर जैसी बीमारी हो गई है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और उनकी ये बीमारी तीसरे स्टेज पर […]

You May Like