Loksabha Election 2024: अमेठी से टिकट न मिलने पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

Spread the love

Loksabha Election 2024: कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच अमेठी और रायबरेली की सीट को लेकर कई तरह के संस्पेंस बने थे, लेकिन अब ये भी क्लीयर कर दिया गया है। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली की सीट से भी  प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। रायबरेली से जहां राहुल गांधी ने पर्चा दाखिल किया, वहीं अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया।

इसी बीच अमेठी से केएल र्श्माल को टिकट देने का फैसला चौंकाने वाला है। कांग्रेस के दोनों गढ़ से लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्या शी तय होने के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा का भावुक फेसबुक पोस्टस सामने आया है। उन्होंने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि राजनीति की कोई भी शक्ति या पद उनके परिवार के बीच नहीं आ सकता है। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा कई मौकों पर अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके थे। उन्हें  अमेठी से टिकट नहीं मिला।

अमेठी सीट पर रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया

दरअसल, अमेठी से कांग्रेस उम्मीयदवार की घोषणा के बाद रॉबर्ट वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने भावुक फेसबुक पोस्ट  के जरिये अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने उन लोगों का धन्यकवाद भी किया है, जिन्होंआने उनका समर्थन किया और शुभकामनाएं दीं। रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकता। हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे, करेंगे और करते रहेंगे। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा।’

‘अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं…’

बता दे कि गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा कई बार कांग्रेस के गढ़ अमेठी से चुनाव लड़ने और सक्रिय राजनीति में आने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। जब उनसे बात की गई तो पूछा गया कि क्याज वह अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंयने कहा था कि पूरे देश से यह आवाज आ रही है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। मैं हमेशा लोगों के बीच रहता हूं। रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा था कि अमेठी की मौजूदा सांसद स्मृीति ईरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। वहां के लोग चाहते हैं कि मैं उनके बीच रहूं।

अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उतारा गया?

कांग्रेस ने राहुल गांधी को अमेठी की बजाय रायबरेली सीट से मैदान में उतारा है, जबकि किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से प्रत्याहशी बनाने का ऐलान किया गया। किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के पुराने करीबी हैं और वो लंबे समय से रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Swift Price: भारत से भी सस्ता है पाकिस्तान में Maruti Suzuki Swift , जानें क्या कीमत?

 52 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lok sabha Election 2024: हाथी की सवारी कर सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?

Sun May 5 , 2024
Spread the loveLok sabha Election 2024: अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। चर्चा है कि जल्द ही वह BSP के सिम्बल पर कुशीनगर सीट पर ताल ठोंक सकते हैं। यही […]

You May Like