IPL में कमाई के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे, देखें किसने कितनी की कमाई

Spread the love

रोहित शर्मा को पिछले साल ही टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 और वनडे दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, टीम मल्टी नेशन टूर्नामेंट नहीं जीत पाई. एशिया कप के बाद उसे टी20 वर्ल्ड कप में नाकामी झेलनी पड़ी. रोहित की खुद की फॉर्म और फिटनेस भी सवालों के घेरे में रही. हालांकि, इन सब बातों का उनकी कमाई पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा. वो आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

महेन्द्र सिंह धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा

आईपीएल इतिहास के 16 सालों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 178.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल इतिहास के 16 सालों में 176.84 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा इस फेहरिस्त में विराट कोहली और सुरेश रैना का नाम शामिल है. विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 173.2 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं. सुरेश रैना ने 14 सालों में लीग से 110.7 करोड़ रुपये कमाए हैं।

आईपीएल में ऐसा रहा है रोहित शर्मा का सफर

दरअसल, आईपीएल के पहले संस्करण 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने रोहित शर्मा को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद अगले दो सीजन तक रोहित शर्मा को बतौर सैलरी 3-3 करोड़ रूपए मिले, लेकिन साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 9.2 करोड़ रूपए में खरीदा. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने साल 2014 में रोहित शर्मा को 12.5 करोड़ में रिटेन किया. जबकि मुंबई इंडियंस ने साल 2018 में रोहित शर्मा को 15 करोड़ रूपए में रिटेन किया था. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रूपए में रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें : 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत, Mukesh Ambani ने बताया कारण

 295 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Heeraben Death : पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, पीएम मोदी ने दी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

Fri Dec 30 , 2022
Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का आज सुबह 3:30 बजे निधन हो गया। गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां हीराबा को मुखाग्नि दी। छोटे भाई पंकज मोदी के घर से लेकर श्मशान घाट तक की अंतिम यात्रा […]

You May Like