रोहित शेट्टी एक बार फिर अपनी फिल्म ‘CIRKUS’ के जरिए लोगों को करेंगे लोटपोट, फिल्म का जारी हुआ मोशन पोस्टर

Spread the love

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग फिल्म ‘CIRKUS’ का मोशन पोस्टर जारी हो गया है। इस पोस्टर के जरिए जिसके जरिए उन्होंने फिल्म विभिन्न विचित्र किरदारों से परिचित करवाया है। टीज़र के बैकग्राउंड में रंगीन गाड़ियां और मास्क देखने को मिल रही हैं।

Image

एक बार फिर रोहित अपने दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार हैं। वह रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ लेकर आ रहे हैं, जिसका मोशन पोस्टर उन्होंने आज दर्शकों के सामने पेश किया है। यह पोस्टर बता रहा है कि सिनेमाहॉल ठहाकों से गूंजने वाला है।

Image

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ के इस ताजा मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह से लेकर जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, मुरली शर्मा, दिग्गज अभिनेत्री सुलभा आर्या समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मजेदार अंदाज में नजर आ रही है।

जल्द आने वाला है ट्रेलर 

इस मोशन पोस्टर के साथ दर्शकों के लिए एक और खुशखबरी भी दी गई है। इस पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन में रोहित शेट्टी ने जानकारी दी है कि एक हफ्ते बाद ‘सर्कस’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा। ये खबर सुनकर कमेंट बॉक्स में लोग इसे लेकर अपनी उत्सुकता दिखा रहे हैं।

फिल्म ‘अंगूर’ से ली कहानी 

आपको बता दें कि फिल्म ‘सर्कस’ कहानी साल 1982 में आई संजीव कुमार और देवेन वर्मा की फिल्म ‘अंगूर’ से ली गई है। यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर आधारित है। यह 80 के दशक की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म के रूप में याद की जाती है जिसमें दो लीड एक्टर के डबल रोल थे। गौरतलब है कि फिल्म ‘सर्कस’ में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन भी गेस्ट अपीरियंस में रहेंगे।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : ईडन पार्क में टॉम लाथम और केन विलियम्सन की शानदार पारी ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से दिलाई जीत

 252 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Allahabad University : फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलनरत छात्रों को मिला सिराथू से विधायक डा. पल्लवी पटेल का समर्थन

Fri Nov 25 , 2022
Spread the loveप्रयागराज में फीस वृद्धि के खिलाफ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र करीब 3 महीने से आंदोलनरत हैं। इतने लंबे समय से आंदोलन करने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि के फैसले को वापस लेने के मूड में नहीं दिख रही है। लेकिन अब इन छात्रों को सिराथू से […]

You May Like