विराट कोहली के फ्लॉप शो से बढ़ी रोहित की चिंता, क्या हुडा-किशन को तीसरे टी20 में मिलेगा मौका?

Spread the love

भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में हुए दूसरे टी20 में हराकर तीन मैच की सीरीज मुठ्ठी में कर ली है. दोनों ही मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया. रविवार को तीसरा टी20 नॉटिंघम में खेला जाना है. भारत पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे टी20 में प्लेइंग-XI में बदलाव कर सकता है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को तीसरे टी20 में मौका दिया जा सकता है.

भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पुराने रंग में नजर आए हैं. उन्होंने दोनों ही मुकाबलों में पावरप्ले में धारदार गेंदबाजी की. दूसरे मैच में तो उन्होंने पावरप्ले में 2 विकेट झटककर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. उन्हें इस मैच में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह का दूसरे छोर से अच्छा साथ मिला. तीसरे टी20 में इन दोनों तेज गेंदबाजों में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है. भुवी 2 मैच खेल चुके हैं. ऐसे में उन्हें आराम दिए जाने की संभावना ज्यादा है.

भुवनेश्वर को आराम दिया जा सकता है
टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट हर तरह का कॉम्बिनेशन आजमा लेना चाहता है. इसलिए तीसरे टी20 में भुवनेश्वर के स्थान पर आवेश खान या उमरान मलिक को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में भी बदलाव हो सकता है. युजवेंद्र चहल के स्थान पर युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आजमाया जा सकता है. चहल ने दूसरे टी20 में 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

विराट के फॉर्म ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की चिंता
जहां तक बल्लेबाजी की बात है, तो विराट कोहली के फॉर्म ने कप्तान रोहित समेत भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रखी है. उन्होंने 5 महीने बाद कोई इंटरनेशनल टी20 खेला. लेकिन,1 रन बनाकर ही आउट हो गए. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्हें दूसरे टी20 में शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुडा की जगह टीम में शामिल किया गया था. हुडा तीसरे टी20 में वापस आ सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को विराट कोहली से ओपनिंग कराने का फैसला करना होगा. ऐसा होने की सूरत में हुडा तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

ईशान भी ओपनिंग के एक दावेदार
दूसरे टी20 में ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. कोच राहुल द्रविड़ का यह दांव काम कर गया और पंत ने 16 गेंद में 25 रन ठोक डाले थे. हालांकि, पंत को आगे टॉप ऑर्डर में आजमाया जाए, ऐसा लगता नहीं है. विराट के साथ ईशान किशन भी ओपनिंग के लिए एक दावेदार हो सकते हैं. ईशान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत की थी. आयरलैंड में भी उन्होंने ओपनिंग की थी. लेकिन, कोहली की वापसी के बाद ईशान को उनसे चुनौती मिल रही है.

कोहली का पिछला रिकॉर्ड और कद सेलेक्टर्स को उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला लेने से रोक रहा है. अगर भारत पंत को मिडिल ऑर्डर में खिलाने का फैसला करता है, तो फिर ईशान या विराट में से किसी एक को ओपनिंग के लिए कहा जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत का संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली/ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार/ उमरान मलिक या आवेश खान, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई.

 445 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जानिये कौन है स्पेस में जाने वाली तीसरी भारतवंशी महिला सिरिशा बांदला..?

Sun Jul 10 , 2022
Spread the loveपूरी दुनिया में भारत के प्रतिभा लोहा मनवाने वाली भारत के आंध्र प्रदेश की रहने वाली सिरिशा बांदला एरोनॉटिकल इंजीनियर और कॉमर्शियल एस्ट्रोनॉट हैं. वह कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला एस्ट्रोनॉट हैं. सिरिशा वर्तमान में रिचर्ड ब्रैनसन […]

You May Like