रॉयल एनफील्ड ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका! इस क्रूजर बाइक को खरीदना हुआ इतने रुपए महंगा

Spread the love

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी मीटियर 350 (Meteor 350) की कीमतों में इजाफा किया है। अब इस बुलेट को खरीदना 6,428 रुपए महंगा हो गया है। कंपनी ने इसके तीनों वैरिएंट फायरबॉल (Fireball), स्टेलर (Stellar) और सुपरनोवा (Supernova) को महंगा कर दिया है। नई कीमतें लागू हो चुकी हैं।

Royal Enfield launched next generation Classic 350 with new engine know price and specifications achs – News18 हिंदी

यानी अब आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब 6,428 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। पहले इसकी शुरुआती कीमत 192,109 रुपए थी, जो बढ़कर 198,537 रुपए हो चुकी है। कंपनी ने अप्रैल में इसमें 3 नए कलर को जोड़ा था।

मीटियर 350 की नई कीमतें
अब रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल (Fireball) वैरिएंट की नई कीमत 198,537 रुपए हो गई है, जो पहले 192,109 थी। इसी तरह, स्टेलर (Stellar) की नई कीमत 204,527 रुपए हो चुकी है, जो पहले 198,099 रुपए थी। वहीं, सुपरनोवा (Supernova) की नई कीमत 214,513 रुपए हो चुकी है, जो पहले 208,084 रुपए थी। ये सभी इनकी नई एक्स-शोरूम कीमत है। सभी में 6,428 रुपए का इजाफा किया गया है।

Royal Enfield Motorcycles, रॉयल एनफील्ड: जानें, आपके लिए कौन सी मोटरसाइकल बेस्ट - royal enfield motorcycles know which one is best for you - Navbharat Times

Royal Enfield Meteor 350 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

>> इस बुलेट में 349cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 कंप्लायंट इंजन दिया है। जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

बुलेट में स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलती है। ऐप की मदद से अपने फोन को बाइक से कनेक्ट और कंट्रोल कर पाएंगे। फोन से नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं।

Royal Enfield Discontinued 500cc Bikes | बड़ी खबर: अपने 500 सीसी वाले मॉडल्स को बंद करने वाली है रॉयल एनफील्ड

>> मीटियर 350 में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें राइडर गियर पोजिशन, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स देख पाएंगे।

>> सेफ्टी के लिए बुलेट में डुअल चैनल ABS, ट्विन शॉक एब्जॉर्ब, LED DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प, LED टेललैम्प और 41mm टेलिस्कोपिक फॉर्क्स मिलते हैं।

>> इस बुलेट को लंबी दूरी तय करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बुलेट की सीट भी दो लोगों के हिसाब से कंफर्टेबल है। इसमें बैकरेस्ट भी दिया है।

 467 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये काम

Tue Jul 19 , 2022
Spread the loveपरमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव हो गया है। नए नियम के तहत अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके आधार कार्ड में जो पता है उसी के आधा वाले जिले में बनेगा। लाइसेंस के लिए आवेदक को ऑनलाइन ही टेस्ट देना होगा और आपको आधार कार्ड को लिंक कराना […]

You May Like