फिल्म Masoom Sawal के पोस्टर पर बवाल, सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर को लेकर दर्ज हुई FIR

Spread the love

5 अगस्त 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘मासूम सवाल’ (Masoom Sawaal) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई है। अपने विवादित पोस्टर को लेकर यह फिल्म मुसीबतों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल फिल्म के पोस्टर पर सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर की तस्वीर दिखाई गई है जिसके बाद यह विवाद बढ़ता ही चला गया।

Masoom Sawaal: Controversy over the poster of the film 'Innocent question',  case filed for hurting religious sentiments - Thelocalreport.in

हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय समेत फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिल्म के पोस्टर के बाद डायरेक्टर पर हिंदू भावनाएं आहत पहुंचाने का आरोप लगा है। मीडिया खबरों के अनुसार हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर द्वारा की गई शिकायतों के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

Film Masoom Sawal Gets Into Controversy After Sharing Poster Having Lord  Krishna Picture On Sanitary Pad - Masoom Sawal: सैनिटरी पैड पर भगवान कृष्ण  की तस्वीर देख भड़के यूजर्स, काली के बाद

पुलिस के अनुसार हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर द्वारा की गई शिकायतों के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। साहिबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्वतंत्र सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरोप है कि जानबूझकर निर्माता सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे –

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर प्रकाशित की है, जो फिल्म के पोस्टर पर दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि निर्माता के इस कृत्य से ‘सनातन धर्म’ के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे उत्तर प्रदेश और पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।

Masoom Sawaal Movie: Showtimes, Review, Songs, Trailer, Posters, News &  Videos | eTimes

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आरोपी फिल्म निर्माता और उनकी टीम ने देश में बहुत ही सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की।

इस बीच, शिकायतकर्ता ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साहिबाबाद और गाजियाबाद शहर के दो सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने उन सिनेमाघरों की सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां ‘मासूम सवाल’ दिखाई जा रही है।

Director Santosh Upadhyay launches the poster of his film 'Masoom Sawaal:  The unbearable pain' on Women's day

सीओ ने कहा कि गलती करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी और यदि कोई शांति में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने दावा किया कि कानून- व्यवस्था हर हाल में बनाए रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें : नोएडा के बीजेपी नेता Shrikant Tyagi के खिलाफ “बुलडोजर एक्शन”, ढहाया गया अवैध निर्माण

 498 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी की राजधानी Lucknow में मिला Swine flu का एक मरीज, एक बाल चिकित्सक है मरीज

Mon Aug 8 , 2022
Spread the loveपिछले महीने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में सूअरों की मौत से अफ्रीकन Swine flu फैलने की खबरें आईं थीं। और अब राजधानी में Swine flu का एक मामला सामने आया है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एक डॉक्टर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई […]

You May Like