रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरा रुपया, डॉलर के मुक़ाबले 81.20 पर पहुंचा

Spread the love

भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पहली बार 81 के लेवल से भी नीचे चला गया। रुपया 81.13 प्रति डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह घरेलू करेंसी के लिए अबतक का सबसे कमजोर स्‍तर है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भारी गिरावट के साथ 80.86 के स्‍तर पर बंद हुआ था। विशेषज्ञों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 81 या 81.50 के स्‍तर तक जा सकता है।

Forex Market : खुलते ही डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटा | Rupee and  dollar exchange rate on 18 january 2019 - Hindi Oneindia

जबकि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में उछाल के कारण 10 साल का बॉन्‍ड यील्‍ड 6 बेसिस प्‍वॉइंट उछलकर 2 महीने के उच्च स्तर 3.719 फीसदी पर पहुंच गया है। बता दें कि यूएस फेड ने सिंतबर महीने की पॉलिसी में ब्‍याज दरों में 75 बेसिस प्‍वॉइंट का इजाफा किया है और आगे भी सख्‍ती के संदेश दिए हैं। इससे डॉलर को सपोर्ट मिलेगा।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा था कि सरकार विनिमय दर (Exchange Rate) और महंगाई पर नजर बनाए हुए है और उचित कदम उठा रही है।

Nirmala Sitharaman Says, Government Is Examining Whether SEBI Has Taken  Adequate Action In NSE Case - NSE की पूर्व चीफ और हिमालय वाले योगी के मामले  में जांच पर वित्तमंत्री ने कही

अमेरिकी डॉलर इंडेक्‍स (US Dollar Index) 111 के ऊपर बना हुआ है और दो साल की अवधि वाले अमेरिकी बॉन्‍ड की यील्‍ड कई वर्षों के उच्‍च स्‍तर 4.1 प्रतिशत से ऊपर है। इन कारणों से शुक्रवार को पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ रिकॉर्ड निम्‍न स्‍तर 81.23 पर आ गया।

What Is The US Dollar Index?

एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी मुद्रा कारोबारियों (Forex Traders) ने कहा कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्‍याज दरों में की गई 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी और यूक्रेन में भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने का असर भी रिस्‍क उठाने की क्षमता पर पड़ा है। यही वजह है कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा मजबूत हुई है। घरेलू इक्विटी मार्केट का स्थिर ट्रेंड, निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता में कमी और क्रूड ऑयल की कीमतों में आई तेजी का असर रुपये पर पड़ा है।

 359 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब खत्म होने जा रही Whatsapp की फ्री कालिंग? नए टेलीकम्युनिकेशन बिल में होने जा रहे बड़े बदलाव

Fri Sep 23 , 2022
Spread the loveकेंद्र सरकार जल्द ही व्हाट्सएप, फेसबुक, गूगल डुओ और टेलीग्राम जैसे कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप्स को टेलीकॉम कानूनों के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सरकार के द्वारा एक ड्राफ्ट बिल तैयार किया गया है। जिसके अनुसार ओवर द टॉप (ओटीटी) यानी ऐसी सेवाएं […]

You May Like