रूस का भारत को फिर समर्थन, कहा- “UNSC में भारत को मिले स्थायी सदस्यता, एशिया पर भारत की अच्छी पकड़; कई चुनौतियों से निपटने का अनुभव”

Spread the love

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए रूस ने एक बार फिर मुद्दा उठाया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने तारीफ करते हुए कहा है कि भारत वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर अपने नजरिये के जरिये सुरक्षा परिषद का महत्व बढ़ा रहा है। रूस समेत कुछ देश पहले भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करके ये मुद्दा उठाते आए हैं।

UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता चाहता है रूस, तारीफ करके फिर उठाया मुद्दा

लावरोव ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत वर्तमान में आर्थिक विकास के मामले में अग्रणी देशों में से एक है। इसकी आबादी जल्द ही किसी भी अन्य देश की तुलना में बड़ी होगी। भारत के पास विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुलझाने में विशाल राजनयिक अनुभव है। लावरोव ने 7 दिसंबर को मॉस्को में प्रिमाकोव रीडिंग इंटरनेशनल फोरम में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के भीतर दक्षिण एशिया में एकीकरण संरचनाओं की एक श्रृंखला में सक्रिय भूमिका निभाता है। इससे पहले लावरोव ने इस साल सितंबर में 77वें संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका के देशों को शामिल किया जाता है तो सुरक्षा परिषद अधिक लोकतांत्रिक होगी।

भारत वर्ल्ड लीडर बनकर उभरा है, मिलनी चाहिए UNSC में स्थायी सदस्यता': रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि भारत और ब्राजील को परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए शामिल किया जाना चाहिए। रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और ब्राजील जापान और जर्मनी के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल होने के लिए अपने आवेदनों को बढ़ावा दे रहे हैं, जो बहुध्रुवीयता का संकेत है।

रूस के अलावा इन देशों ने भी किया है भारत का समर्थन

15 देशों की परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस ने संयुक्त राष्ट्र निकाय में भारत के लिए स्थायी सीट का समर्थन किया है।

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र में यूके के राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा, “हम भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के लिए नई स्थायी सीटों के निर्माण के साथ-साथ परिषद में स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व का समर्थन करते हैं।”

सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भारत का मौजूदा दो साल का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होगा। भारत वर्तमान में 15 देशों की परिषद की अध्यक्षता कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्वाचित सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल में यह दूसरी बार है जब भारत ने परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है। भारत ने इससे पहले अगस्त 2021 में UNSC की अध्यक्षता संभाली थी।

यह भी पढ़ें : ‘कुत्ते से सीखा पैर चाटना’ वाले ट्वीट से मचे बवाल के बाद Ram Gopal Verma ने वीडियो जारी कर दिया स्पष्टीकरण, बताया ऐसा करने के पीछे क्या रहा कारण

 372 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gujarat : भूपेन्द्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में 16 मंत्रियों को मिली जगह

Mon Dec 12 , 2022
Spread the love62 साल के भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। भूपेंद्र रजनीकांत पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शिरकत की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय […]

You May Like