Maharashtra: बेरहम मां ने बेटे को दी खौफनाक सजा, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Spread the love

Maharashtra: आपने बहुत सारी ऐसी ख़बरें सूनी होंगी। जिसमें बेटा- बेटी या बहू-दामाद अपने सास-ससुर, माँ-बाप पर ज़ुल्म करते है। लेकिन आज मैं आपको एक कलयुगी माँ की खबर बताने जा रही हुं जिसने आपने बेटे के साथ कुछ ऐसा किया जिससे उसका बेटा पूरी जिंदगी झेलेगा।

बेटे पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दी मां

महाराष्ट्र के ठाणे में एक मां ने अपने ही बेटे पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया। यही नहीं, उस पानी उड़ेलने पहले उसमें लाल मिर्च पाउडर भी मिलाया। महिला अपनी बहू को पसंद नहीं करती थी। वह चाहती थी कि उसका बेटा अपनी बीवी को छोड़ दे। लेकिन बेटा इस बात के लिए राजी नहीं था। मां को ये बात रास न आई और उसने बेटे पर मिर्च पाउडर मिला, खौलता हुआ पानी उस पर डाल दिया, वो भी तब जब वो खाना खाने के लिए बैठा था।

उल्हासनगर के बदलापुर इलाके का है मामला

घटना उल्हासनगर के बदलापुर इलाके की है। यहां साईं वालावली गांव में मोहन नामक शख्स अपने परिवार के साथ रहता है। घर में उसकी मां और पत्नी भी साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि मोहन की मां अपनी बहू को पसंद नहीं करती है। उसे लगता है कि बहू के आ जाने के बाद घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए हैं। जमीन को लेकर भी उनके घर में ही विवाद चल रहा है। मोहन की मां इन सब का दोषी बहू को मानती है।

पत्नी को छोड़े को लेकर हुए विवाद

उसने कई बार मोहन से कहा कि वो अपनी पत्नी को छोड़ दे। लेकिन मोहन ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। शुक्रवार को मोहन की पत्नी बाजार किसी काम से गई। तब मोहन को उसकी मां ने कहा कि चलो तुम बैठो, मैं तुम्हें खाना खिलाती हूं। मोहन भी खाना खाने के लिए बैठ गया। लेकिन उसे नहीं पता था कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है। इस दौरान मोहन की मां ने फिर से बेटे से कहा कि वो अपनी पत्नी को छोड़ दे। इसी बात पर मां-बेटे के बीच बहस हो गई।

तभी मोहन की मां एक पतीले में खौलता हुआ पानी लेकर आई, जिसमें खूब सारा मिर्च पाउडर मिला हुआ था। फिर उसने उस पानी को मोहन के ऊपर डाल दिया। गर्म पानी के कारण मोहन का शरीर झुलसने लगा। दर्द के कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा। मोहन की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर आ पहुंचे। सभी ने मिलकर उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। वहां, मोहन का इलाज चल रहा है।

थाने में सास के खिलाफ मामला दर्ज

पड़ोसियों की मानें तो जब मोहन पर उसकी मां ने गर्म पानी डाला तो वह गुस्से में एक ही बात कह रही थी ‘तुम्हारी पत्नी ने सब बर्बाद कर दिया, उसे छोड़ दो’। घटना के बाद मोहन की पत्नी ने थाने में सास के खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहा। आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। वहीं, पड़ोसियों ने भी मोहन की मां की गिरफ्तारी की मांग की है। कहा कि वो बेखौफ घूम रही है। पुलिस भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही।

यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari Death: मुख्तार को माफिया कहने से भड़के सपा विधायक, रॉबिनहुड से की तुलना

 69 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mukhtar Ansari: ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, गरीबों के मसीहा थे मुख्तार अंसारी

Sat Mar 30 , 2024
Spread the loveMukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी को आज उसके पैतृक गांव मोहम्मदबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा। इसी बाच लंबी चुप्पी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश […]

You May Like