आलाकमान की चेतावनी के बाद भी अनशन पर Sachin Pilot, मंच के पीछे सिर्फ गांधी जी की फोटो

Spread the love

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जयपुर में मंगलवार सुबह 11 बजे से सचिन पायलट गहलोत सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर एक दिन के अनशन पर बैठे हैं। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पायलट ने वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री रहते हुए घोटालों पर कार्रवाई नहीं होने को मुद्दा उठाया है। इधर, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस नेता के इस अनशन को पार्टी विरोधी करार दिया है।

Image

11 अप्रैल को धरना स्थल की तस्वीरें सामने आईं हैं। इनसे पायलट की तरफ से स्पष्ट करने का प्रयास किया गया कि अनशन वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में है। पायलट गुट ने कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी और मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी सरकार के खिलाफ एक भी बात नहीं लिखी है। अनशन को पूरी तरह से वसुंधरा राजे पर केंद्रित किया गया है।

वहीं शहीद स्मारक पर पायलट के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं शहीद स्मारक पर पायलट के लिए बनाए गए मंच पर लगे पोस्टरों से राहुल गांधी और सोनिया की के साथ ही किसी भी कांग्रेसी नेता की तस्वीर नहीं है।

Image

11 बजे से 5 बजे तक रहेगा मौन व्रत

सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की बातचीत होने के संकेत हैं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। चूंकि अनशन वसुंधरा राजे के विरुद्ध है, इसलिए पायलट द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप को नकारने का प्रयास किया जा रहा है। पायलट आज 11 बजे से 5 बजे तक मौन व्रत रखने वाले हैं, इस दौरान वो कई जवाब देने से बच जाएंगे।

यह भी पढ़ें : History of april 11 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 244 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Budhwa Mangal 2023 : कब है ज्येष्ठ मास बड़ा मंगल, इस दिन क्‍यों होती है बूढ़े हनुमानजी की पूजा

Tue Apr 11 , 2023
Spread the loveहिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमानजी की आराधना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। मान्यता है मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी की पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा पाठ करने से वे प्रसन्न होते हैं। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाला प्रत्येक मंगल बड़ा मंगल या […]

You May Like