Bhopal News: साध्वी प्रज्ञा ने आधी रात में मंगी मदद, जानें क्या है मामला ?

Spread the love

Bhopal News: अक्सर साध्वी प्रज्ञा किसी ना किसी कारण चर्चा में बनी रहती है। साध्वी प्रज्ञा का एक्स पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है। उन्होंने आधी रात को एक प्राइवेट एयरलाइन्स के खिलाफ पोस्ट डाला और उस पर आरोप लगाया कि Akasa Air की फ्लाइट में उन्हें षडयंत्र के तहत नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।

उन्होंने कहा, ‘मा.उड्डयन मंत्री श्री JM_Scindia जी मुंबई से दिल्ली AkasaAir फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया। अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे। जय श्री राम। मामले पर अकासा एयर ने माफी मांगी है।

Akasa Air पोस्ट के बाद मांगी माफी

बता दे कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा के पोस्ट के बाद मामला बढ़ने लगा जिसके बाद सैंकड़ों लोग इसपर कमेंट करने लगे। किसी ने पक्ष में लिख रहा है तो कुछ लोग पुरानी बातें निकालकर खिलाफ भी लिख रहे हैं। इस मामला तूल को पकड़ता देख अकासा एयर ने भी पोस्ट कर अपनी सफाई दी। उनकी तरफ से कहा गया ‘सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हुए डी-बोर्डिंग अनुभव पर खेद है। उन्हें हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। घटना पर विस्तार से जांच की जाएगी।

पहले भी हुआ था विवाद

दरअसल, इससे पहले मिलता जुलता एक किस्सा सामने आया था। 2019 में भी एक विवाद हुआ था, जिसमें साध्वी प्रज्ञा की सीट को लेकर मामला गर्मा गया था। उस समय साध्वी प्रज्ञा दिल्ली से भोपाल जा रही थीं। फ्लाइट में प्रज्ञा ठाकुर की सीट को लेकर यात्रियों में काफी गुस्सा भर गया था।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News: हैवान बना पति, पत्नी का सिर काट बैखौफ घूमता रहा पति

 89 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Electoral Bond: चुनावी बॉन्ड योजना रद्द, मोदी सरकार की सबसे बड़ी हार ?

Fri Feb 16 , 2024
Spread the loveElectoral Bond: कल सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड, योजना को रद्द कर दिया है। चुनावी बॉन्डह योजना को सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी साल में अंसवैधानिक करार देना, केंद्र सरकार को बड़ा झटका है। कोर्ट ने कहा, काले धन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सूचना के अधिकार का […]

You May Like