Saharanpur के देवबन्द का फरमान, दाढ़ी कटवाने वाले छात्रों का होगा निष्कासन, नहीं मिलेगा एडमिशन, 4 छात्रों को निकाला

Spread the love

इस्लामिक शिक्षा के लिए दुनिया में मशहूर दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) ने दाढ़ी कटवाने वाले 4 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। यही नहीं प्रबंधन ने निर्देश जारी किए हैं कि दाढ़ी कटवाने पर दारुल उलूम में सख्त सजा का प्रावधान है, जो कोई भी दाढ़ी कटवाएगा, उस छात्र को मदरसे से निष्कासित कर दिया जाएगा। यही नहीं नए छात्रों को मदरसे में एडमिशन नहीं मिलेगा। हालांकि निष्कासित किए गए चारों छात्र 15 दिन पहले की गई अपनी गलती के लिए माफ़ीनामा लिख चुके थे। मदरसा प्रबंधन ने उनके माफीनामा को कुबूल नहीं किया और दाढ़ी कटवाने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई की गई है।

darul Uloom deoband Yearly budget | दारुल उलूम देवबंद का सालाना बजट पास, 35  करोड़ 48 लाख रुपये हुआ तय | Hindi News, Zee Salaam ख़बरें

दारुल उलूम देवबंद के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद (Maulana Hussain Ahmed) द्वारा सोमवार शाम को जारी आदेश में कहा गया है कि संस्थान में पढ़ रहा कोई भी छात्र अपनी दाढ़ी नहीं कटवायेगा और अगर वह ऐसा करता है तो उसे निष्कासित कर दिया जाएगा। संस्थान के सूत्रों ने बताया कि इससे पहले गत छह फरवरी को दाढ़ी कटवाने पर चार छात्रों को निष्कासित किया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक दारुल उलूम देवबंद ने तीन साल पहले दारुल इफ्ता विभाग में पूछे गये एक सवाल के जबाव में फतवा दिया था, जिसमें कहा गया था कि इस्लाम में दाढ़ी कटवाना हराम है।

दारुल उलूम ने खारिज किया श्रीश्री रविशंकर के अयोध्या विवाद सुलझाने का  प्रस्ताव - Darool Uloom Deoband did not opened doors for Shrishri  Ravishankar

इस बीच, ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ के वरिष्ठ सदस्य एवं लखनऊ के शहर काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली (Khalid Rasheed Farangi Mahali) ने कहा कि रसूल अल्लाह मुहम्मद साहब दाढ़ी रखते थे, लिहाजा इस्लाम में दाढ़ी रखना ‘सुन्नत’ है।  उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने एक बार दाढ़ी रख ली और बाद में वह उसे हटाता है तो वह शख्स गुनहगार माना जाएगा। उन्होंने कहा कि दाढ़ी का इस्लाम में अलग महत्व है।

यह भी पढ़ें : देश में बढ़ी Internet Speed : मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत 10 पायदान चढ़ा, UAE टॉप पर

 383 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JDU से जुदा होते ही कुशवाहा का उमड़ा मोदी प्रेम : बोले- 2024 के लोकसभा चुनाव में उनको टक्कर देने वाला कोई नहीं

Tue Feb 21 , 2023
Spread the loveजनता दल (यूनाइटेड) को छोड़कर अलग पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना चुके उपेंद्र कुशवाहा के सुर अब बदल गए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अभी तक 2024 के लिए नरेंद्र मोदी के सामने मुझे कोई चुनौती नजर नहीं आ रही है। उन्होंने जदयू को अब शून्य […]

You May Like