Sahil chahuhan: 27 गेंद में शतक, एक पारी 18 छक्के…,कौन हैं यह धाकड़ खिलाड़ी?

Spread the love

Sahil chahuhan:  टी20 वर्ल्ड कप के बीच एक अंजान क्रिकेटर ने एक झटके में या फिर ये कहा जाये की सिर्फ एक दिन क्रिकेटप्रेमियों के दिल में एक ख़ास जगह बना ली है। जब पूरी दुनिया टी20 वर्ल्ड कप मैच में न्यूज़ीलैण्ड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का आखिरी इंटरनैशनल मैच देख रही थी, उसी समय एस्तोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान गगनचुंबी छक्के लगाकर इतिहास रच रहे था। जहाँ पर उन्होंने 27 गेंद में शतक। 41 गेंद में 144 रन तो एक पारी में 18 छक्के… ये वो आंकड़े हैं, जो साहिल चौहान के नाम दर्ज हैं। यह सब अपनी-अपनी कैटेगरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।

जब टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और पापुआ न्यूगिनी के बीच मैच चल रहा था, लगभग उसी समय एस्तोनिया और साइप्रस भी टी20 मुकाबले में एक दूसरे से भीड़ रहे थे। जिसमें साइप्रस ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आयी साइप्रस ने 9 रन के भीतर 2 विकेट गंवा दिए थे। जिसमें अली मसूद के रन आउट होने पर साहिल चौहान क्रीज पर उतरे। उन्होंने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए छक्कों-चौकों की बारिश कर दी। उनकी इस पारी की बदौलत एस्तोनिया ने महज 13 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और साइप्रस को 6 विकेट से एस्तोनिया को हार थमा दी।

साहिल चौहान ने 41 गेंद में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने इन 41 में से 24 गेंदों को बाउंड्री पार भेजने में कामयाबी पायी। साहिल ने अपनी पारी में 18 छक्के लगाए और इसके साथ ही वह एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाडी बन गए। इससे पहले एक पारी में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (16) के नाम था.जो की उन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था।

साहिल चौहान ने अपनी इस पारी के दौरान 27 गेंद पर शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज से शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नामीबिया के यान-निकोल लॉफ्टी ईटन के नाम था। उन्होंने 33 गेंद में शतक बनाया था। यान-निकोल लॉफ्टी ईटन का रिकॉर्ड चार ठीक से चार महीने भी टिक पाया।

यह भी पढ़ें:- Alka Yagnik: मशहूर सिंगर अलका याग्निक गंभीर बीमारी का हुई शिकार, जानें कौन सी है बीमारी?

 25 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें स्टेटस

Tue Jun 18 , 2024
Spread the lovePM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार का पहला फैसला आज देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। पीएम मोदी ने आज 18 जून वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। सरकार के इस कदम से […]

You May Like