Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने सिगरेट से जलाने और अब्यूज करने का लगाया आरोप, फिर डिलीट किया पोस्ट

Spread the love

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) ने एक बार फिर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि सलमान ने उनके साथ शारीरिक हिंसा की है। हालांकि एक्ट्रेस ने कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

सलमान खान पर फिर भड़कीं Ex Girlfriend सोमी अली, लिखा सिगरेट से जलाया, धमकी दी; फिर डिलीट कर दी पोस्ट

सोमी ने अपने पोस्ट में सलमान खान के अलावा उन एक्ट्रेसेस पर भी हमला बोला है जो सलमान खान का सपोर्ट करती आईं हैं। बता दें कि सोमी अली एक समय पर सलमान खान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं। हाल के दिनों में वो अक्सर सलमान खान पर हमलावर होती रही हैं।

बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया

मैं अपने डिफेंस में 50 वकील खड़ा कर दूंगी

सोमी ने हाल ही में अपनी और सलमान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “अभी बहुत कुछ होगा। मेरे शो को इंडिया में बैन करा दिया और फिर वकीलों से मुझे धमकाया। तुम एक कायर आदमी हो। अगर तुम मुझे वकीलों का डर दिखाओगे तो मैं भी अपने प्रोटेक्शन में 50 वकील खड़ा कर दूंगी। वो सभी मुझे सिगरेट से जलाने और फिजिकल उत्पीड़न से बचाएंगे जो तुमने मेरे साथ सालों तक किया है।”

लानत है उन सभी पर जो तुम्हारा सपोर्ट करते हैं

सोमी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- “उन सभी फीमेल एक्टर्स को भी शर्म आनी चाहिए जो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले आदमी को सपोर्ट करती हैं। तुम्हें सपोर्ट करने वाले मेल एक्टर्स पर भी लानत है, और ध्यान रहे कि तुमने अपना इन्सोल पहना है चूंकि तुम्हारा कद पांच फीट छह इंच ही है। अब ये आर या पार की लड़ाई है।” हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का भी नाम तो नहीं लिखा लेकिन सलमान के साथ फोटो शेयर करने पर इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है कि उन्होंने ये सब बातें सलमान के लिए ही की है।

Image

पहले भी सलमान पर कर चुकी हैं अटैक

सोमी ने इसी साल मार्च में सलमान की मैंने प्यार किया फिल्म की एक तस्वीर शेयर की थी। सोमी ने उस फोटो के कैप्शन में लिखा था- बॉलीवुड के हार्वी वाइंस्टाइन, तुम्हारा पर्दाफाश होगा जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, वो एक दिन जरूर सामने आएंगी और अपनी सच्चाई बताएंगी। जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया।

मैने प्यार किया देखकर सलमान पर फिदा हो गईं थीं

सोमी अली अमेरिका में रहती थीं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ देखी तो उनपर फिदा हो गईं। सलमान पर वो इस कदर फिदा हुईं कि इंडिया आकर उनसे शादी करने की ठान ली। वो इंडिया आईं और कुछ समय तक सलमान के साथ रिलेशनशिप में भी रहीं। इस दौरान उन्होंने अंत, माफिया और आंदोलन जैसी फिल्मों में काम किया। कुछ समय बाद उनका और सलमान का रिश्ता खत्म हो गया और वो दोबारा अमेरिका शिफ्ट हो गईं।

 419 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UNSC में भारत की दो टूक : कहा- कोई भी हमें ये न बताए कि देश को लोकतंत्र पर क्या करना चाहिए

Fri Dec 2 , 2022
Spread the loveभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता अगले एक महीने के लिए संभाल ली है. जिसमें भारत की पहली प्राथमिकता आतंकवाद से मुकाबला करना और बहुपक्षवाद को बढ़ावा देना होगा. इस मौके पर यूएन में भारत की स्थायी एंबेसेडर रुचिरा कंबोज ने बताया कि भारत किन […]

You May Like