Salman Khurshid ने पार्टी पर लगाया वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करने का आरोप, बोले- हम तो रिजेक्टेड लीडर

Spread the love

हिमांचल विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अपनी पार्टी पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने चुनाव अभियान के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के इस्तेमाल पर जोर दिया था। और एक बार फिर कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) तथा गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) जैसे दिग्गजों के पार्टी को छोड़ देने के बाद अब सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने भी अपना दर्द बयां कर दिया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 सीट पर प्रत्याशी उतारने वाली कांग्रेस को सिर्फ दो पर जीत मिली थी, जबकि लोकसभा में पार्टी के पास सिर्फ रायबरेली की सीट ही है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लम्बे समय से कांग्रेस में अपनी जड़ें जमा चुके सलमान खुर्शीद को अब अपनी उपेक्षा काफी खराब लगने लगी है। लखनऊ में शनिवार को एक कार्यक्रम में पधारे सलमान खुर्शीद का दर्द छलक गया। कांग्रेस के कलेवर तथा हाल के बारे में पूछने पर सलमान खुर्शीद पहले तो काफी सोच में पड़ गए और फिर बड़ी बात कह दी।

Image

अपनी ही पार्टी पर सवाल

सलमान खुर्शीद ने शनिवार को लखनऊ में अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कहती है कि हमें दिखाओं कि तुम्हारी कौम वाले तुम्हारे साथ हैं। हम कहते हैं कि हमें कहां का रखा आपने कि हम दिखा सकें कि हमारी कौम हमारे साथ है। इंदिरा गांधी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पूर्व राज्यपाल खुर्शीद आलम खां के पुत्र सलमान खुर्शीद भी कांग्रेस के साथ शुरू से ही जुड़े हैं। सलमान खुर्शीद ने लखनऊ में कल सहकारिता भवन में आयोजित भारतीय मुस्लिमों के मौलिक अधिकार सभा भी अपनी बात रखी थी।

पार्टी कहती है कि जीतने वाले उम्मीदवार लाओ

सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ दो उम्मीदवारों की जमानत बचने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारी पार्टी कहती है कि जीतने वाले उम्मीदवार लाओ, अब पार्टी ही बताए कि हम जीतने वाले उम्मीदवार कहां से लाएं। समाजवादी पार्टी तो डंके की चोट पर कहती है कि यादव हमारे साथ है मगर हम तो यह भी नहीं कह सकते हैं कि मुसलमान हमारे साथ हैं। हम लोग तो रिजेक्टेड लीडर हैं।

यह भी पढ़ें : ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘याराना’ जैसी फिल्मों के निर्देशक राकेश कुमार का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

 295 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फ्री में देखना हो जबरदस्त वेब सीरिज तो नहीं होगी OTT सब्सक्रिप्शन की जरुरत

Sun Nov 13 , 2022
Spread the loveभारत में भी ओटीटी का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो चुका है। यही वजह है कि यहां भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की भरमार है।नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नीप्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जहां एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं। हालांकि यहां कंटेंट देखने […]

You May Like