Samarat Prithviraj : यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की होगी सबसे बड़ी रिलीज

Spread the love

Samarat Prithviraj : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय अपनी सह-अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और पूरी टीम के साथ अलग-2 शहरों में जाकर फिल्म का खास अंदाज में प्रमोशन कर रहे हैं। यह अक्षय की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रमोशन के लिए अक्षय अपनी टीम के साथ वाराणसी पहुंचे और गंगाजी की पूजा की।

Image

अपने करियर की सेकंड इनिंग्स के सबसे नाजुक मोड़ से गुजर रहे अभिनेता अक्षय कुमार की इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बॉक्स ऑफिस नतीजों को लेकर हिंदी सिने जगत में दिन रात चर्चाएं जारी हैं। फिल्म के ट्रेलर पर ट्रेलर रिलीज हो रहे हैं। गानों की झलकियां लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ा रही हैं।

Image

Samarat Prithviraj : फिल्म के नए पोस्टर पर ‘आखिरी हिंदू सम्राट’ जैसे विशेषण भी दिखने लगे हैं और करीब 300 करोड़ रुपये (मेकिंग और प्रचार मिलाकर) की लागत के साथ रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को देश के ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए इसे बनाने वाली कंपनी यशराज फिल्म्स ने कमर कस ली है। अब तक की तैयारियों के हिसाब से फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अभिनेता अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी रिलीज होने जा रही है।

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग में बिके इतने लाख टिकट,  जानें कितनी होगी फर्स्ट डे कमाई

पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि चंदबरदाई के लिखे महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पर इसके लेखक निर्देशक डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने 18 साल तक शोध किया है। फिल्म के निर्माण पर इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पानी की तरह पैसा बहाया है। सिर्फ फिल्म के सेट्स बनाने में 25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और इतना ही पैसा करीब फिल्म के कॉस्ट्यूम्स और बाकी चीजें जुटाने में खर्च हो गए। करीब 40 दिन तक चली फिल्म की शूटिंग के दैनिक खर्चे भी एक करोड़ रुपये प्रति दिन के आसपास रहे। फिल्म  के लिए बनी पोशाकों की गिनती 20 हजार से ऊपर रही है। ऐसे में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की पहले दिन की ओपनिंग को लेकर फिल्म जगत में काफी उत्सुकता है।

Image

Samarat Prithviraj : फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की ओपनिंग यशराज फिल्म्स की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म ‘वॉर’ से ऊपर रहेगी या नीचे, इसे लेकर मुंबई में जबर्दस्त सट्टा तक लगना शुरू हो चुका है। 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ की ओपनिंग 53.35 करोड़ रुपये रही थी। देश में हिंदी में बनी किसी फिल्म की ये अब भी सबसे बड़ी ओपनिंग है। हालांकि इस साल हिंदी में डब होकर रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने हिंदी में 53.95 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यशराज फिल्म्स की कोशिश इस आंकड़े को फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बेहतर करने की है।

Image

फिल्म ‘वॉर’ देश विदेश में 5350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और ये यशराज फिल्म्स की तब तक की सबसे बड़ी रिलीज मानी जाती है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करण मिलाकर करीब चार हजार स्क्रीन्स पर देश में और करीब 1350 स्क्रीन्स पर विदेश में रिलीज किया गया। अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ देश में 3519 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।

War Full Movie facts | Hrithik Roshan | Tiger Shroff | Vaani Kapoor |4K |  New Movie 2019 - YouTube

3 जून  रिलीज हो रही फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्क्रीन संख्या में सेंध लगाने की कोशिश इसी दिन हिंदी, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रही फिल्म ‘मेजर’ को बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स लगातार करती रही है। लेकिन, जानकारी के मुताबिक ये कोशिश सिरे नहीं चढ़ सकी है क्योंकि यशराज फिल्म्स ने अपनी शर्तों में शामिल रही ‘कंपलसरी सेकेंड वीक’ की शर्त हटा ली है। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ शुक्रवार को देश के करीब चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है।

 503 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ambassador Car : एक नए अवतार में दिखेगा अंबेसडर कार का जलवा, कभी किंग्स ऑफ रोड नाम से थी मशहूर

Tue May 31 , 2022
Spread the loveAmbassador Car : एंबेसडर (Ambassador) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। हालांकि समय के साथ यह आइकॉनिक कार (Iconic Car) सड़कों से गायब हो गई। इन दिनों सिर्फ  कोलकाता (Kolkata) में ही एंबेसडर टैक्सी (Taxi) के रूप में (बहुत कम संख्या में) इसे देखा जा सकता है। […]

You May Like