Sambhal : पिता ने अपने ही 6 साल के मासूम बच्चे का घोटा गला, बेहद हैरान करने वाली है वजह

Spread the love

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक युवक द्वारा अपने 6 साल के मासूम बेटे की गला घोंट कर हत्या किए जाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने सगे बेटे की हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इसी शक की वजह से मासूम को नाजायज औलाद मानता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी धर्मेश को गिरफ्तार कर लिया है।

गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश  में जुटी थी पुलिस

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा के मुताबिक, चंदौसी थाना क्षेत्र के सैंजनी गांव निवासी धर्मेश ने गुरुवार को सूचना दी थी कि उसका बेटा रजत घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया है। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात लेकर पति-पत्नी के बीच काफी तनाव था और दोनों के बीच आपस में मारपीट और झगड़ा भी होता रहता था।

ये है पूरा मामला

संभल जनपद में युवक द्वारा अपने 6 साल के मासूम बेटे की हत्या किए जाने का दिल दहलाने वाला यह मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सैंजनी गांव का है। सैंजनी गांव के रहने वाले आरोपी धर्मेश ने 2 दिन पूर्व चंदोसी कोतवाली में अपने बेटे रजत के अचानक गायब होने की तहरीर देकर बेटे के अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस बच्चे के अपहरण का केस दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश कर बच्चे की तलाश कर रही थी. पुलिस ने तफ्तीश के दौरान शक के आधार पर धर्मेश से सख्ती से पूछताछ की तो धर्मेश ने अपने मासूम बेटे की गला घोंट कर हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने धर्मेश की निशानदेही पर गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल में गन्ने के खेत से रजत का शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें : Delhi Kanjhawala Case : निधि तेलंगाना से आगरा 10 किलो गांजा से साथ हो चुकी है गिरफ्तार, जमानत पर है बाहर

 253 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GM सरसों पर किस वजह से चल रहा है विरोध? उठ रही है रोक लगाने की मांग

Sat Jan 7 , 2023
Spread the loveजीएम सरसों पर उठे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हो गई है, जिसमें बुधवार को याचिकाकर्ताओं की ओर से जीएम सरसों के फील्ड ट्रायल का जोरदार विरोध किया गया। उनकी ओर से जीएम सरसों के फील्ड ट्रायल पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि […]

You May Like