चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेलेंगी Sania Mirza, सन्यास की योजना में भी कर सकती हैं बदलाव

Spread the love

भारत की दिग्गज टेनिस स्टार Sania Mirza चोट के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यानी यूएस ओपन से हट गई हैं। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोहनी में चोट लगी है। इस कारण उनके संन्यास की योजना में भी बदलाव होगा।

Sania Mirza
Sania Mirza

Sania Mirza ने 19 जनवरी 2022 को अपने संन्यास की योजना का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था कि मौजूदा सीजन के अंत में वह संन्यास ले लेंगी। माना जा रहा था कि वह यूएस ओपन खेलने के बाद संन्यास लेतीं।

US Open 2021: Indian ace Sania Mirza writes heartfelt note, says

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza 29 अगस्त से शुरू हो रहे US ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं। उनके कोहनी में चोट लगी है। सानिया ने मंगलवार सुबह एक सोशल पोस्ट में साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम से हटने का ऐलान किया।

Image

35 साल की Sania Mirza ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों, एक क्विक अपडेट। मेरे पास अभी कुछ बहुत अच्छी खबर नहीं है। दो हफ्ते पहले कनाडा में खेलते समय मेरी कोहनी में चोट लगी थी और इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये कितना बुरा है, जब तक कि कल मैंने स्कैन नहीं करवाया। जाहिर तौर पर यह महसूस नहीं किया था कि कल तक मेरा स्कैन होने तक यह कितना बुरा था।’

सानिया ने लिखा, ‘मैं हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और US ओपन से हट गई हूं। यह ठीक नहीं है और गलत समय पर है, जिसके कारण मेरे रिटायरमेंट प्लान में बदलाव होगा, लेकिन मैं आपको जानकारी देती रहूंगी।’

Sania Mirza ने अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं –

वे मैटरनिटी ब्रेक से कोर्ट पर वापसी करने के बाद से ही अच्छी फॉर्म में हैं। उनके लगातार प्रदर्शन से WTA रैंकिंग में भी उनकी बढ़ोत्तरी दिखी है।

सानिया मिर्जा और उनकी क्रोएशियाई जोड़ीदार मेट पाविक पिछले महीने खेले गए विंबलडन की सेमीफाइनलिस्ट रही हैं। इस जोड़ी को मिश्रित युगल सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

Sania Mirza विमेंस डबल्स इवेंट में नंबर-1 रही हैं। अपने करियर में मिर्जा ने 6 खिताब जीते हैं। इनमें 3 विमेंस डबल्स और 3 मिक्स्ड डबल्स टाइटल शामिल हैं। सानिया ने विमेंस डबल्स में ऑस्ट्रेलिया ओपन, विंबल्डन और US ओपन जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और US ओपन के मिक्स्ड डबल्स खिताब उनके नाम हैं।

यह भी पढ़ें : Supreme Court ने AIFF के प्रशासक समिति को किया रद्द, कहा- भारत में होना चाहिए अंडर-17 विश्व कप

 747 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chabahar में खुलेगा भारतीय कंपनी का दफ्तर, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

Tue Aug 23 , 2022
Spread the loveChabahar के शहीद बेहिश्ती बंदरगाह को चलाने वाली कंपनी इंडिया पोर्ट्स एंड ग्लोबल (आईपीजीएल) कंपनी जल्द ही तेहरान और चाबहार में अपने दफ्तर खोलेगी। उम्मीद की जा रही है कि स्थानीय दफ्तर खोलने से बंदरगाह के जरिए व्यापार को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। यह घोषणा तेहरान में […]

You May Like