छात्राओं को मुमुक्षु और रोट्री क्लब ओफ़ गोविन्दा द्वारा सैनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए गए।

Spread the love

दिल्ली के श्री राम ग्लोबल स्कूल (दिल्ली वेस्ट) में आज गैर-सरकारी संस्था ‘मुमुक्षु’ और रोट्री क्लब ओफ़ गोविन्दा द्वारा छात्राओं के लिए सैनेटरी पैड मशीन लगायी गयी। मुमुक्षु की चेयरपर्सन प्राची भारद्वाज ने कहा कि देश में सैनेटरी पैड का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से रहा है। महिलाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। इस दौरान प्राची भारद्वाज ने बच्चियों को मासिक धर्म के बारे में बताया और कहा कि ये आपके लिए बहुत ही गर्व की बात है।

 

साथ ही पीरियड्स की लक्षण क्या होते हैं इसके लिए बारे में भी बताया। वहीं, श्री राम ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल विभा खोसला ने गैर-सरकारी संस्था ‘मुमुक्षु’ और रोट्री क्लब ओफ़ गोविन्दा की इस नेक पहल को खूब सराहा। साथ ही कहा कि ये समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। सरकार और सामाजिक संगठन इसको लेकर कई कार्य भी कर रहे हैं। बता दें कि इस खास अवसर पर गैर-सरकारी संस्था ‘शिक्षालय’ की तीन बच्चियों ने रामायण से नवधा भक्ति की चौपाई सुनाई। इस मौके पर उपस्थित छात्राओं को मुमुक्षु और रोट्री क्लब ओफ़ गोविन्दा द्वारा सैनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए गए।

 379 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वृषभ व सिंह समेत इन 4 राशियों में एक साथ बने कई राजयोग, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव

Thu Jun 30 , 2022
Spread the loveBudh and Shukra in vrishabha rashi: शुक्र व बुध ग्रह एक साथ वृषभ राशि में संचार कर रहे हैं। शुक्र व बुध के बीच मित्रता का भाव होने के कारण इन दोनों ग्रहों की युति शुभ मानी जा रही है। वहीं करीब 30 साल शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि […]

You May Like