मध्य प्रदेश के मैहर में याद आया देवघर: 40 मिनट हवा में लटकीं रोपवे की 7 ट्रॉलियां, अटकी रही 28 की जान

Spread the love

मध्य प्रदेश के सतना में शारदा शक्तिपीठ मैहर में रोपवे की 7 ट्रॉलियां 40 मिनट तक हवा में लटकी रहीं। इस दौरान तेज आंधी के बीच 28 श्रद्धालुओं की जान हलक में अटकी रही। काफी मशक्कत के बाद इन ट्रॉलियों को उतारा जा सका। इस घटना ने हाल ही में झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे की याद ताजा कर दी। हादसे के बाद रोपवे से उतरने वाले श्रद्धालुओं ने कहाकि उन्हें काफी ज्यादा डर लग रहा था। लग रहा था कि कहीं आज जिंदगी का आखिरी दिन न हो।

Video: देवघर में 1,500 फीट पर पर कैसे हुआ था ropeway हादसा, दिल दहलाने वाला  मंजर देखिए | Video of Deoghar ropeway accident surfaced, even at the moment  the enthusiasm of tourists

नीचे उतरे तो आई जान में जान
घटना को देखकर वहां मौजूद लोग परेशान हो उठे। आनन-फानन में दामोदर रोपवे प्रबंधन ने ट्रॉलियों को नीचे लाने का बंदोबस्त किया। किसी तरह ट्रालियों को धीरे-धीरे नीचे लाकर श्रद्धालुओं को उतारा गया। आंधी और तेज बारिश के बीच मैहर में मां शारदा शक्तिपीठ में त्रिकूट पर्वत पर श्रद्धालुओं को मां की ड्योढ़ी तक पहुंचाने वाले रोपवे में 7 ट्रालियां करीब 40 मिनट तक हवा में ही झूलती रहीं। इस दौरान वहां मौजूद लोग सभी के कुशलता से नीचे आने की प्रार्थना करते रहे।

देवघर रोपवे हादसाः हेलिकॉप्टर से फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा, एक महिला  की हुई मौत | trolley displaced from ropeway at trikut hills in deoghar  rescue - Hindi Oneindia

नहीं मानी मौसम विभाग की चेतावनी
बताया जाता है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद रोपवे प्रबंधन ने सबक नहीं लिया और रोपवे को चालू रखा। जबकि तेज हवाओं की आशंका के बीच रोपवे का संचालन बंद रखा जाता है। घटना की खबर लगते ही मैहर तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह ने मौका मुआयना किया। गौरतलब है कि मौसम के बदले मिजाज के चलते सतना में आज तेज हवाओं और बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।

jharkhands trikoot pahar ropeway incident live updates rescue operation  underway cm hemant soren also keeping on the situation smj | देवघर रोपवे  हादसा : सीएम हेमंत सोरेन ने उच्चस्तरीय जांच की घोषणा

देवघर में हुआ था ऐसा
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को देवघर से 22 किमी दूर त्रिकूट पहाड़ पर बड़ा हादसा हो गया था। रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक रोपवे पर सवार होकर रोमांच का आनंद ले रहे थे। तभी तार टूटने से एक ट्रॉली नीचे गिर पड़ा। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक पर्यटक घायल हो गए। इस हादसे के बाद काफी समय तक रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा था।

 333 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पांचवी क्लास के जापानी बच्चे ने ऐसे जीता पीएम नरेंद्र मोदी का दिल

Mon May 23 , 2022
Spread the loveक्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने एक दिन के जापान दौरे पर टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक जापानी बच्चे ने दिल छू लिया। दरअसल पीएम मोदी टोक्यो स्थित होटल अटानी पहुंचे तो वहां एक जापानी बच्चा हाथ में एक पोस्टर लिए खड़ा था। पीएम मोदी जब उस […]

You May Like