सउदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) बने देश के नए प्रधानमंत्री

Spread the love

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को मंगलवार को शाही आदेश द्वारा देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। एमबीएस किंग सलमान के उत्तराधिकारी हैं और उनके पास पहले से ही बहुत सी शक्तियां हैं। राजकाज के रोजमर्रा के काम भी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ही देखते हैं।

सऊदी प्रेस एजेंसी ने मोहम्मद बिन सलमान की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की खबर दी है। शाही आदेश में कहा गया है कि किंग सलमान मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता करना जारी रखेंगे। 35 साल के प्रिंस सलमान को ‘एमबीएस’ के नाम से भी संबोधित किया जाता है।

एमबीएस पर अमेरिका का रहा है कड़ा रुख

एमबीएस ने खाड़ी राष्ट्र के आधुनिक इतिहास में सबसे मौलिक परिवर्तन की देखरेख की है और जून 2017 में क्राउन प्रिंस बनने के बाद सभी प्रतिद्वंद्वियों को दरकिनार कर दिया है। लेकिन उन्होंने प्रमुख मौलवियों, कार्यकर्ताओं और शाही अभिजात वर्ग सहित आलोचकों पर कार्रवाई की भी अध्यक्षता की है।

अक्टूबर 2018 में राज्य के इस्तांबुल वाणिज्य दूतावास के अंदर सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर निंदा के तूफान का सामना करना पड़ा। एमबीएस ने एक उदारवादी सऊदी अरब बनाने का वादा किया था और यह देखा जाना बाकी है कि कैसे, प्रधान मंत्री के रूप में, एमबीएस राज्य की तेल-निर्भर अर्थव्यवस्था को ओवरहाल करने के लिए अपनी भव्य दृष्टि के साथ अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को बोर्ड पर लाता है।

यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri में ट्रक और बस की हुई भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

 352 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौन है समीर महेन्द्रू? जिसकी दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में हुई गिरफ्तारी

Wed Sep 28 , 2022
Spread the loveदिल्ली के कथित शराब घोटाले में लगातार दूसरे दिन दूसरी गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई की ओर से विजय नायर को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब ईडी ने शराब कारोबी समीर महेंद्रू को अरेस्ट कर लिया है। समीर से कल सीबीआई ने पूछताछ की थी और आज ईडी […]

You May Like