SC ने गर्भपात की गोली पर बैन लगाने की मांग को क‍िया खार‍िज, America में उपलब्ध रहेगी मिफेप्रिस्टोन..

Spread the love

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को महिलाओं के हक में एक अहम फैसला सुनाया है. अदालत ने व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली गर्भपात की गोली ‘मिफेप्रिस्टोन’ पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने निचली अदालतों द्वारा निर्धारित नए प्रतिबंधों को रोक दिया है. कोर्ट ने निचली अदालतों द्वारा निर्धारित नए प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है. इस फैसले पर दो रूढ़िवादी न्यायाधीशों ने असहमति जताई है।

Image

दरअसल इस पिल पर टेक्सास के एक संघीय जज ने देशव्यापी प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था. इस फैसले के बाद से ही कानूनी लड़ाई शुरू हो गई थी. वहीं एक वाशिंगटन के जज ने कहा था कि इस गोली को कम से कम 12 राज्यों में उपलब्ध रखना चाहिए।

Image

अमेरिका में आधे से ज्यादा अबॉर्शन के लिए लिए मिफेप्रिस्टोन पिल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जब तक ये मामला कोर्ट में चलेगा, तब तक ये दवा बाजारों में उपलब्ध रहेगी. इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्याय विभाग ने एक इमरजेंसी अपील दायर की थी. इस अपील में निचली अदालत के उस पर फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसमें मिफ्रेपिस्टोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया गया था।

FDA ने दी है पिल को मंजूरी

बता दें, इस मामले में एक अपील कोर्ट ने पिल पर प्रतिबंध को ब्लॉक कर दिया था लेकिन पहुंच पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट के पास चला गया था. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस दवा की उपलब्धता को मंजूरी दी हुई है. एक आंकड़े के मुताबिक अमेरिका के करीब 50 लाख लोग मिफ्रेपिस्टोन टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं. इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसले को दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया था. जजों को इस पर विचार करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक कई लोग इस दवा को मंजूरी देने के खिलाफ भी हैं. दरअसल इन लोगों का मानना है कि ये पिल सुरक्षित नहीं है और इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Mamata Banerjee ने ईद पर नमाजियों से किया वादा- ‘जान दे दूंगी लेकिन देश को बांटने नहीं दूंगी’, BJP पर साधा निशाना

 414 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sudan में फंसे 3000 भारतीयों को निकालने के लिए PM मोदी ने की हाई-लेवल मीटिंग, कहा- 'तैयार करें इमजरेंसी निकासी प्लान'

Sat Apr 22 , 2023
Spread the loveसाल 2017 में तत्‍कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एक ट्वीट किया था जिसने विदेश में रह रहे भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था। ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा था, ‘अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे हैं, तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद […]

You May Like