Scholarship Scam : 7 से 60 साल की उम्र के लोगों का फिनो पेमेंट बैंक में खोले 3000 खाते, छापे में 36.51 लाख व विदेशी मुद्रा बरामद

Spread the love

यूपी में छह जिलों में 22 ठिकानों पर छापेमारी कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कॉलरशिप से जुड़े दस्तावेज के साथ नकदी और विदेशी मुद्रा बरामद की है। अल्पसंख्यक, एससी- एसटी, गरीब और दिव्यांग विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप घोटाला कालेज के संचालकों ने फिनो पेमेंट बैंक में खोले गए 3000 फर्जी खाते से किया। ईडी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह खाते संस्थानों ने 7 से 12 साल के बच्चों से लेकर 60 से अधिक उम्र के लोगों के नाम से खुलवाए थे, जिन्हें इसकी भनक तक नहीं थी।

scholarship scam lakhs of rupees cash recovered in ed raid foreign currency  also found amy | छात्रवृत्ति घोटाला: ईडी के छापे में लाखों रुपये नकद बरामद, विदेशी  मुद्रा भी मिली

कालेज संचालकों से मिले 37 लाख रुपये नगद, 956 अमेरिकी डॉलर

ईडी सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान कालेज, हॉस्टल और संचालकों के घरों से सिम कार्ड, मुहरें और बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज के साथ बेनामी संपत्तियों के भी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके आधार पर बदायूं और मुरादाबाद में भी इससे जुड़े कुछ लोगों के घरों और दफ्तरों में जांच पड़ताल की गई। सूत्रों के मुताबिक ईडी के साथ आयकर विभाग की भी टीम शुक्रवार को इस जांच पड़ताल में शामिल रही। चर्चा है कि यह छापेमारी अभी इस घोटाले से जुड़े लोगों की पूरी चेन पकड़े जाने तक जारी रहेगी।

प्रदेश में एक साथ कई जिलों के कालेजों में ईडी का छापा, छात्रवृत्ति घोटाला  का है अंदेशा। - MAA VARAHI NEWS ( माँ वाराही न्यूज़ )

फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों के माध्यम से हुआ खेल

सूत्रों के मुताबिक स्कॉलरशिप के खेल में फिनो पेमेंट बैंक के एजेंट शामिल थे।
इनमें रवि प्रकाश गुप्ता, मो. साहिल अजीज, अमित मौर्या, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह द्वारा खुलवाए गए खातों में पैसा भेजा गया।
इन्हीं के माध्यम से अकाउंट किट और चेकबुक भी हासिल कर ली गई थी। जिसके चलते स्कूल संचालक खुद आपरेट करते थे। यह खाते लखनऊ और मुंबई की शाखाओं में खोले गए थे। कॉलेज परिसर में फिनों के माइक्रो एटीएम पैसे निकाले जाते थे।

ईडी ने इन संस्थानों पर की छापेमारी

ईडी ने एसएस इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट मामपुर लखनऊ, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखनऊ, हाइजिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी लखनऊ, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन, डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फर्रुखाबाद, डॉ. भीमराव आंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई, आरपी इंटर कॉलेज भताई हरदोई, ज्ञानवती इंटर कॉलेज तेरवा माधोगंज हरदोई और जगदीश प्रसाद वर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय गौशगंज कचौना हरदोई में छापा मारा था।

ईडी स्कॉलरशिप घोटाले से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद इससे जुड़े अन्य लोगों का ब्यौरा जुटा रही है। - Dainik Bhaskar

हाइजिया समूह के कॉलेजों का नियंत्रण और प्रबंधन आईएच जाफरी द्वारा किया जाता है जबकि ओपी गुप्ता संस्थान का शिवम गुप्ता द्वारा, एसएस संस्थान का प्रवीण कुमार चौहान द्वारा और जीविका समूह का राम गुप्ता द्वारा किया जाता है।

यह भी पढ़ें : History of February 18 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 369 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBI ने फिर भेजा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

Sat Feb 18 , 2023
Spread the loveCBI ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दायर करने के करीब 90 दिन बाद अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं मामले CBI कल यानी रविवार को मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। इस बाबत जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने आज ट्वीट […]

You May Like