Unnao News: स्कूल बना अखाड़ा का केन्द्र, प्रिंसिपल ने टीचर के हाथ को दांत से काटा, जानें पूरा मामला

Spread the love

Unnao News: प्राचीन काल में, मंदिरों का उपयोग जीवन के बारे में सबक सीखने के स्थान के रूप में किया जाता था। शिक्षकों को भगवान के रूप में पूजा जाता था और छात्र सम्मान में अपना सिर झुकाते थे। विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। जब यह मंदिर शिक्षा के साथ-साथ अभिभावक एवं समाज को जोड़ने और मार्गदर्शन करने के लिए नए प्रयोग के माध्यम से कार्यक्रमों का संचालन करता है तो वह विद्यालय समाज में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। इसीलिए स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन अफसोस की अब ना तो पहले जैसे शिक्षक रह गया और ना ही छात्र रहेगा। हर रोज सरकारी स्कूलों को लेकर कुछ ना कुछ अजीबो गरीब देखने या फिर सुनने को मिल ही जाता है। ऐसा ही एक मामला उन्नाव से देखने और सुनने को मिल रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल स्कूल के अंदर फेसियल करवा रही। जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो लोगों ने जमकर शेयर किया। प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता सिंह अपने फेसियल में व्यस्त थीं। तभी सहायक शिक्षिका अनम खान मोबाइल का कैमरा चालू करते हुए अंदर घुस गईं। इस दौरान पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।

रसोई घर में ‘फेशियल’

उन्नाव जिले के बीघापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दादामऊ में शिक्षा के मंदिर से ‘शिक्षिका’ का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। प्रिंसिपल संगीता सिंह शिक्षण कार्य के बजाए रसोई घर मे ‘फेशियल’ करा रही थीं। सजने-संवरने में मशगूल शिक्षिका का वीडियो बनाना सहायक शिक्षिका अनम खान को महंगा पड़ गया है। सहायक शिक्षिका के वीडियो बनाने से खफा हेड मास्टर ने मारपीट कर दांतों से हाथ में काटकर उसे लहूलुहान कर दिया। सहायक शिक्षिका ने प्रिंसिपल की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर आपबीती बताई है। पीड़िता ने बीघापुर थाना में प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मेडिकल कराकर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीघापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दादामऊ में प्रिंसिपल के पद पर संगीता सिंह और सहायक टीचर के पद पर अनम खान तैनात हैं।

टीचर और प्रिंसिपल मे जमकर हुई मारपीट

आरोप है कि प्रिंसिपल संगीता सिंह स्कूल में बच्चों का भविष्य संवारने के बजाए खुद का ‘श्रृंगार’ करने में मशगूल रहती हैं। गुरुवार को प्रिंसिपल शिक्षण बच्चों को क्लास में पढ़ाने के बजाए रसोई घर मे ‘फेशियल’ करा रही थीं। बच्चों को पढ़ाने के स्थान पर खुद को संवारने में मशगूल शिक्षिका का सहायक शिक्षिका अनम खान ने वीडियो बना लिया। इससे खफा संगीता सिंह ने दौड़ाकर अनम खान के साथ मारपीट की और दांतों से हांथ में काटकर लहूलुहान कर दिया। साथ ही शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी। अनम खान ने संगीता सिंह की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर आपबीती बताई है।

सहायक शिक्षिका की तहरीर पर मामला दर्ज

पूरे मामले में बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बीईओ को विभागी जांच के आदेश दिए हैं। जांच आख्या प्राप्त होते ही नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बता दे, मारपीट करने वाली प्रधान शिक्षिका का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी उनकी शिक्षकों से बहस होने के साथ धमकी देने की चर्चा आम रही है। ऐसा इसलिए कि उनके पति बीआरसी में तैनात हैं और बीईओ के अति करीबी बताए जाते हैं। इसलिए प्रधान शिक्षिका अपने को खुद बीईओ समझती हैं।  सहायक शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षक संघ के लोग अब प्रधान शिक्षिका की ओर से भी तहरीर बनाने का दबाव बना रहे हैं। प्रधान शिक्षिका को भी वह डॉक्टरी के लिए ले गए हैं। थानाध्यक्ष राजपाल के मुताबिक, प्रधान शिक्षिका की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। वहीं बीईओ शुचि गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षिका से पूछताछ की गई है। फेशियल कराने की बात गलत है। आंख में कूड़ा चले जाने से वह निकलवा रही थीं।

यह भी पढ़ें:- Patna News: विदाई से पहले नई नवेली दुल्हन पहुंची वोट डालने, लोग हुए हैरान

 82 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, वृषभ और मिथुन राशि को कड़ी मेहनत का मिलेगा फल, खुद पर रखें भरोसा

Sat Apr 20 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 20 अप्रैल 2024, शनिवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like