दहेज लोभी पति बना हत्यारा : स्कॉर्पियो की मांग नहीं हुई पूरी, तो पति ने ले ली पत्नी की जान

Spread the love

उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में एक बड़ी घटना सामने आयी है। यह घटना हाथरस के लाडपुर कस्बे की है, दहेज के लालची पति तथा उसके परिवार वालों ने अपनी बहू की हत्या कर दी। घटना की जानकारी देते हुए थाना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चोखा निवासी और मृतका के पिता धर्मवीर सिंह ने बताया की मैंने अपनी बेटी नीतू की शादी जंक्शन क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी सौरभ सिंह पुत्र धर्मेंद्र के साथ चार साल पहले बड़ी धूमधाम से की थी। उसका वैवाहिक जीवन खुशहाल था। दो बच्चे भी हैं।  मगर कुछ महीनों से उसके ससुराल वालों ने दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग शुरू कर दी। मैने असमर्थता जताई तो मेरी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पिता का आरोप- फांसी लगाकर की गयी है हत्या

दहेज के लिए विवाहिता को लटकाया फांसी पर, दहेज हत्या का मामला दर्ज। | Sri DungarGarh Times

नीतू के पिता ने धर्मेंद तथा उसके परिवार वालों पर आरोप लगाया है कि बीती रात मेरी पुत्री की हत्या फांसी लगाकर धर्मेंद तथा उसके घरवालों ने कर दी है।  मुझको रात लगभग एक बजे जानकारी हुई तो मैंने पुलिस को सूचना दी, मैं जिला अस्पताल पहुंचा तो डाॅक्टर ने मेरी बेटी को  मृत घोषित कर दिया तो पति आदि लोग बेटी के शव को लेकर चले गए, कुछ समय बाद पुलिस गांव पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने इस घटना को लेकर गंभीरता से जांच करना शुरू कर दिया है।

नीतू के गर्दन पर मिले है निशान

नीतू के पिता धर्मवीर सिंह ने अपनी बेटी का फोटो दिखाते हैै और  रोते हुए कहते हैं कि यह फोटो में मेरी बेटी के गर्दन पर जो चोट के निशान है, वो चीख चीख कर बयान कर रहे हैं कि उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका भी खुलासा हो जाएगा। मृतक के पिता ने पुलिस पर भरोसा दिखाते हुए कहा है कि पुलिस उसको न्याय दिलाएगी तथा आरोपी को जेल भेजेगी।

यह भी पढ़ेंविवादित बयान में फंसे गुजरात के राज्यपाल, कहा- हिन्दू हैं एक नबंर के ढोंगी

 741 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of September 9 : भारतीय सेना के जाबांज कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Fri Sep 9 , 2022
Spread the loveHistory of September 9 : 9 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ –  फ्रांस के राजा फिलिप चतुर्थ ने 1303 में पोप बोनिफेस अष्टम को इटली के अनाग्नि शहर में बंधक बनाया। टुमु किले की लड़ाई में मंगोलियाई सेनाओं ने 1449 में चीन के सम्राट को बंधक बनाया। माइकल एंजिलियो द्यारा […]

You May Like