Up budget 2023 live updates over 7 lakh crore budget likely to be presented  by yogi government - UP Budget 2023: 33 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश...  स्टार्ट अप को बढ़ावा...

प्रदेश का दूसरे बजट की घोषणाएं-
– वाराणसी-गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये का एलान किया गया है.
-वहीं छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन के लिए 3600 करोड़ रुपये देने का एलान किया गया है.
– झांसी-चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ रुपये का एलान किया गया है.
-कानपुर मेट्रो रेल परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है.
– आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु 465 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है.
– दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.
– वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कियान्वयन हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.
– मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नये शहर प्रोत्साहन योजना हेतु 3,000 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.
– गोरखपुर नगर स्थित गोडधोड्या नाला एवं रामगढ़ ताल के जीर्णोद्धार तथा इण्टरसेप्शन, डाइवर्जन एवं ट्रीटमेंट सम्बन्धी परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए 650 करोड़ 10 लाख रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है.
– स्वास्थ्य व्यवस्था पर 12,650 करोड़ रुपये खर्च का एलान भी हुआ है.
–  वहीं प्रदेश सरकार ने प्रदेश में फार्मा पार्कों की स्थापना के लिए भी 25 करोड़ रुपये देने का एलान.
– प्रदेश  सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने के उद्देश्य के तहत 14 नए मेडिकल कॉलेजों को भी स्थापित किए जाएंगे.