WhatsApp Latest Feature: अब इस सीक्रेट कोड के बिना नहीं खुलेगी आपकी पर्सनल चैट

Spread the love

WhatsApp Latest Feature: व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जो बच्चे हो, बूढ़े हो या नौजवान हो सभी इस्तेमाल कर रहे है। इस टेक्निकल जमाने में जानते हैं और लगभग सभी उसका इस्तेमाल भी किया करते हैं लेकिन वहीं जब लोग अपनी सीक्रेट चैटिंग किसी से करते हैं तो लोगों की इच्छा होती है कि उनकी चैटिंग सीक्रेट रहे। दूसरों तक न पहुंचे। इसी सीक्रेट चैटिंग को सीक्रेट बनाने के लिए व्हाट्सएप नया फीचर लेकर आ रही है जिससे लोगों की सीक्रेट चैटिंग बरकरार रहेगी।

व्हाट्सऐप का नया फीचर

बता दें व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स को नए अपडेट देता है। इस बार कंपनी सेफ्टी को स्ट्रांग करने के लिए नए फीचर पर काम कर रही है। Meta के इस ऐप में नया फीचर्स शामिल होने जा रहा है। दरअसल, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी सीक्रेट चैट को लॉक कर सकते है। व्हाट्सएप को टीएनजर से लेकर बुजुर्ग तक, लगभग हर आयु वर्ग के लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी चैट को सीक्रेट रखना चाहते हैं। एप की मदद से चैट को अब सिक्रेट रखा जाएगा।

फीचर्स का नाम Secret Code

गौरतलब है कि WhatsApp Web में सिक्योरिटी के मद्देनजर नया फीचर्स शामिल होने जा रहा है, जो चैट की प्राइवेसी और उसे लॉक करने में मदद करेगा। वहीं वेब वर्जन के लिए आने वाले इस फीचर्स का नाम Secret Code फीचर है। यह मोबाइल ऐप के लिए पहले से मौजूद है। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी शेयर की गई है।

Chat Lock के इस फीचर्स को WhatsApp Web Beta के लिए जारी किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी चैट को आसानी से लॉक कर सकेंगे। अभी तक यह फीचर्स सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित था, लेकिन अब इसका विस्तार होने जा रहा है। बता दे WhatsApp Web में अभी Secret Code फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, सभी टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। यह फीचर्स उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जो अक्सर अपने WhatsApp को दूसरों के डिवाइस से लॉगआउट करना भूल जाते हैं व्हाट्सएप चैट कैसे सिक्रेट रखे इसकी जानकारी के एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया गया है, जिसमें बताया है कि यूजर्स को लॉक चैट्स को एक्सेस करने के लिए Secret Code को एंटर करना होगा। WhatsApp के इस फीचर्स को लाने का मकसद यूजर्स की सेंसटिव इंफोर्मेशन को दूसरों से प्रोटेक्ट करना है। इसके लिए सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर लगाई गई है, जो एक PIN है। तो इस तरह से अब सभी लोग अपने चैट को सिक्रेट रख सकते है।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan News: फिल्म ‘The Kerala Story’ का दूसरा पार्ट दिखा राजस्थान में, लव जिहाद का बड़ा खेल

 100 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

West Bengal: TMC पर जमकर बरसे PM Modi, कहा- संदेशखाली की बहनों के साथ जो हुआ...

Fri Mar 1 , 2024
Spread the loveWest Bengal: आगामी लोकसाभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के आरामबाग से लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार का आगाज किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने […]

You May Like