अमृतसर: स्वर्ण मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी

Spread the love

अमृतसर: अमृतसर में आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी बनाई जा रही है। ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी को लेकर पूरे पंजाब में सुरक्षा बढ़ाई गई है। पंजाब के हर जिले में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। अकेले अमृतसर में करीब 3500 जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अर्ध-सैनिक बलों की 5 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी, स्वर्ण मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा

अमृतसर बंद का किया गया था आह्वान

बता दें कि कई संगठनों द्वारा 6 जून को अमृतसर में बंद का आह्वान किया गया था। लेकिन डीजीपी स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर पंजाब अर्पित शुक्ला ने कुछ दिनों पहले ही साफ कर दिया था कि लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। जबरदस्ती किसी की दुकानें बंद नहीं करने दी जाएगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

सोशल मीडिया पर भी रखी गई नजर

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी को लेकर ना सिर्फ पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है बल्कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर भरोसा न करें, पुलिस को इसकी जानकारी दें। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है।

6 जून 1984 को चला ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’

आपको बता दें कि 6 जून 1984 के दिन स्वर्ण मंदिर परिसर में भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार दुनिया भर में चर्चाओं में रहा। जिसको याद कर लोग आज भी सिहर उठते है। 6 जून को सेना ने स्वर्ण मंदिर में अभियान चला कर कई आतंकियों को बाहर निकाला था। इस दौरान स्वर्ण मंदिर को भी काफी नुकसान हुआ था। कई लोग भी मारे गए थे। इसकी बरसी हर साल 6 जून को मनाई जाती है।

 239 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WFI चीफ Brij Bhushan Singh के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 लोगों का दर्ज किया बयान

Tue Jun 6 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली:  महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोप में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग लगातार तूल पकड़ती जा रही है। पहलवानों के लगातार विरोध के बाद अब SIT भी एक्शन मोड में आ गई है। इसके साथ ही बृजभूषण शरण सिंह पर शिकंजा कसना […]

You May Like