’20 लाख भेजो…’ UP के IPS का घूस मांगते वीडियो वायरल,अखिलेश यादव ने पूछा- ‘बुलडोजर चलेगा?

Spread the love

भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी द्वारा एक व्यवसायी से पैसे मांगने का पुराना वीडियो रविवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की भाजपा (BJP) सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या वो इस अधिकारी के खिलाफ ‘‘बुलडोजर’’ चलाएंगे?

पुलिस आयुक्त, वाराणसी को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है, जो लगभग दो साल पुराना है। पुलिस कमिश्नर अगले तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

अनिरुद्ध सिंह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (मेरठ ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं। वीडियो उस वक्त का है जब सिंह वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। मेरठ जिले में एसपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो के आधार पर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं।

अनिरुद्ध सिंह की पत्नी से संबंधित एक शिकायत 

अनिरुद्ध सिंह की पत्नी आईपीएस अधिकारी आरती सिंह से संबंधित एक शिकायत की भी जांच के आदेश दिए गए हैं। एक ट्वीट के जरिए डीजीपी मुख्यालय को इस आरोप का पता चला है कि वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आरती सिंह ने फ्लैट मालिक को किराया नहीं दिया है। हालांकि, पूछताछ के बाद पता चला कि वह पहले ही किराए का भुगतान कर चुकी थीं। वाराणसी के पुलिस आयुक्त मामले की जांच करेंगे और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।

मामले में अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया, “उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोजर की दिशा उनकी तरफ बदलेगी या फिर फरार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त बीजेपी सरकार ये मामला भी रफा-दफा करवा देगी। उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है कि यह है अपराध के प्रति बीजेपी की झूठी जीरो टॉलरेंस की सच्चाई।”

यह भी पढ़ें : Delhi के विधायकों की सैलरी में भयंकर इजाफा, जानें अब हर माह कितना मिलेगा वेतन?

 338 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Atique Ahmad का करीबी बल्ली हुआ पंडित अरेस्ट, हिस्ट्रीशीटर से मिली थी शाइस्ता; अब BSP नहीं लड़ाएगी मेयर का चुनाव

Mon Mar 13 , 2023
Spread the loveउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मुख्य आरोपी और जेल में बंद अतीक अहमद के गुर्गे बल्ली पंडित को प्रयागराज पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया गया है कि हत्या से पांच दिन […]

You May Like