आज का इतिहास: लोकल रेलगाड़ियों में सिलसिलेवार बम धमाकों से हिल गई थी मुंबई

Spread the love

पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद दुनियाभर में एक नासूर बनकर उभरा है। ग्यारह जुलाई को आतंकवाद ने देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया था, जिसकी टीस समय के साथ-साथ बढ़ती चली गई। मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में से कुछ में 11 जुलाई, 2006 को एक के बाद एक कई बम धमाके (Mumbai Local Train Bomb Blast) हुए थे। इन धमाकों में 187 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 700 लोग घायल हुए थे।

इस दिन की अन्य बड़ी घटनाओं की बात करें तो 11 जुलाई 1989 से इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई थी।

देश और दुनिया के इतिहास में 11 जुलाई की तारीख में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1889 : सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना।

1921 : मंगोलिया को चीन से आजादी मिली।

1948 : यरूशलम पर पहला हवाई हमला।

1973 : पेरिस के निकट ब्राजील का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 122 की मौत।

1977: मार्टिन लूथर किंग जूनियर को ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया गया।

1995 : अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते बने।

1995 : बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार।

2002 : चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

2006 : मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में सिलसिलेवार बम धमाके।

2008 : एप्पल ने आईफोन 3जी लॉन्च किया।

 429 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ITR Filing Last Date: क्या 2.5 लाख रुपये से कम सैलरी होने पर भी आईटीआर फाइल करना है जरूरी? जानिए क्या हैं इसके फायदे

Mon Jul 11 , 2022
Spread the loveआयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई (ITR Filing Last Date) है, जो तेजी से नजदीक आ रही है। जब भी बात टैक्स छूट की सीमा (Tax Exemption Limit) की आती है तो बहुत से लोग इस बात को लेकर कनफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें […]

You May Like