Shamshera : टीजर में संजय दत्त का खूंखार लुक, डकैत बनकर आ रहे हैं रणबीर कपूर

Spread the love

Shamshera : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) के धमाकेदार पोस्टर के बाद धांसू टीजर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही यशराज फिल्म्स ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए ये भी बता दिया कि फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होगा। टीजर में संजय दत्त और रणबीर कपूर की झलक दिखाई दे रही हैं, जो इशारा फिल्म में उनका अवतार लोगों को दीवाना करने वाला है।

Image

‘शमशेरा’ (Shamshera) के 1 मिनट 21 सेकेंड के टीजर (Shamshera Teaser) में दिखाया है कि एक कबीले पर बहुत सारे जुल्म और अत्याचार हो रहे हैं। पुलिस की वर्दी में संजय दत्त (Sanjay Dutt) का किरदार कबीले के लोगों को अपने पैरों के तले रौंधते दिखाई दे रहे हैं। तभी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एंट्री होती है। रणबीर अपने कबीले को बचाने के लिए अंग्रेजों से जंग लड़ते हैं।

Shamshera : इस फिल्म में रणबीर कपूर इस बार अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए एक डकैत बने हैं और उन पर ये लुक खूब फब भी रहा है। टीजर में संजय दत्त की भी झलक दिखाई दे रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि वो भारतीय होकर अंग्रेजों के लिए काम कर रहे हैं।

Image

टीजर में शमशेरा के किरादर में रणबीर कपूर कह रहे हैं- ‘सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे चील का पहरा, कोई रोक न पाएगा इसे, जब उठे ये बनकर सवेरा।’ टीजर के अन्त में संजय दत्त कहते हैं – कर्म से डकैत, धर्म से आजाद।

Image

Shamshera : ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे। यह पहली बार है जब रणबीर किसी फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे। उनके एक किरदार का नाम शमशेरा है तो दूसरे किरदार का नाम बल्ली। इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने कड़ी मेहनत की। कई महीनों की कड़ी मेहनत अब रंग ला रही है, जिसकी झलक ‘शमशेरा’ के टीजर में दिख चुकी है। ‘शमशेरा’ के लिए रणबीर कपूर ने तलवार चलाने से लेकर घुड़सवारी तक सीखी।

Image

क्या है ‘शमशेरा’ की कहानी –

‘शमशेरा’ की कहानी काजा नाम के एक काल्पनिक शहर पर आधारित है, जिसमें एक लड़ाका कबीले को एक निर्दयी सेनापति शुद्ध सिंह द्वारा बंदी और गुलाम बनाया जाता है और उन लोगों को बुरी तरह सताया जाता है।

Image

Shamshera : ये कहानी एक ऐसे इंसान की है जो पहले गुलाम बना, फिर गुलामों का सरदार बन गया और अंत में अपने कबीले की हिफाजत करने वाला सबसे बड़ा योद्धा बन गया. वह अपने कबीले की आजादी और सम्मान के लिए जी-जान से संघर्ष करता है. उसका नाम शमशेरा है।

Image

4 साल बाद शमशेरा’ से रणबीर कपूर करने वाले हैं फिल्मी पर्दे पर वापसी –

‘शमशेरा’ फिल्म के जरिए रणबीर कपूर लगभग चार साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में नजर आए थे. रणबीर कपूर इसके अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन साझा करती दिखाई देने वाली हैं।

Image

यह भी पढ़ें : History of June 22 : अमरीश पुरी विलेन के किरदारों में जितने खूंखार दिखे उतनी ही अच्छी भूमिकाओं से लोगों के दिल में बस गये, जानें आज का इतिहास

यह भी पढ़ें : Maharashtra : संजय राउत ने कहा – विधानसभा हो सकती है भंग, एकनाथ शिंदे का पार्टी छोड़ना आसान नहीं

यह भी पढ़ें : Afghanistan में 6.1 तीव्रता के भीषण भूकंप ने ले ली 250 लोगों की जान, पाकिस्तान में भी हुई बर्बादी

 550 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KGMU Lucknow में इलाज कराना अब और होगा महंगा, जानें क्या है वजह

Wed Jun 22 , 2022
Spread the loveKGMU Lucknow : बीमारी का नाम सुनकर हर व्यक्ति महंगे इलाज के बारे में सोचकर ही परेशान हो जाता है। अब आम आदमी को केजीएमयू में इलाज के लिए जल्द अधिक खर्च करना होगा, क्योंकि ओपीडी से लेकर भर्ती होने तक की फीस बढ़ाने की तैयारी चल रही […]

You May Like