JPC मुद्दे पर शरद पवार से सहमत दिखे शशि थरूर, कहा- शासन जेपीसी का ही है, लेकिन विपक्ष को सवाल पूछने का है हक

Spread the love

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार अडाणी मसले पर जेपीसी (joint parliamentary committee) जांच की मांग करते रहे हैं. उन्होेंने बार-बार अडाणी की कंपनी में कथित तौर पर बीस हजार करोड़ रुपये लगे होने का मसला उठाया और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जेपीसी (JPC) के गठन की मांग की. हालांकि शनिवार को उनके सहयोगी दल एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने जेपीसी की मांग को नाजायज ठहरा दिया. उन्होंने संसद में संख्या बल कम होने का हवाला दिया।

जिसके बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपनी सहमति जताई है। उन्होंने शरद पवार की बात पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि उनके (शरद पवार) तर्क को समझा जा सकता है क्योंकि जेपीसी का शासन है। सत्ता पक्ष इसका हिस्सा होगा। जेपीसी में 50% से अधिक सदस्य एनडीए से ही होंगे। लेकिन फिर भी हम चाहते हैं कि विपक्ष सवाल पूछ सके और मांग कर सके।

अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच पर शरद पवार के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जेपीसी के माध्यम से जवाब और सबूत मिलेंगे। राकांपा संसद में और विजय चौक तक हमारे विरोध मार्च के दौरान हमारे साथ खड़ी थी।

दूसरी ओर कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बेंगलुरु में कहा कि पिछले 4 वर्षों में कांग्रेस ने जो कुशासन सहा है, उसके सम्मानजनक विकल्प के रूप में लोग कांग्रेस को देखने में बहुत रुचि रखते हैं। बेंगलुरु में लोग विशेष रूप से देखते हैं कि उनके शहर में इतनी बड़ी क्षमता है, यह बहुत दुख की बात है कि कुछ साल पहले तक यह शहर आईटी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान था। अब, निवेश पिछले 3-4 वर्षों से गिर रहा है।

यह भी पढ़ें : Project Tiger के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पहुंचे PM; बाघों की संख्या हुई 3000 पार

 239 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UAE की वो राजकुमारी जो नहीं मानती है देश का कोई भी कानून? अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया में हैं फेमस

Sun Apr 9 , 2023
Spread the loveदुबई का नाम जुबान पर आते ही एक अलग ही फीलिंग आने लगती है. दुबई घूमने के लिए जाना लोगों के लिए एक ख्वाब जैसा होता है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में टूरिस्ट्स के लिए दुबई को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर करार दिया गया है। […]

You May Like