दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Shikhar Dhawan करेंगे भारतीय एकदिवसीय टीम की कप्तानी, कई खिलाड़ियों को दिया जायेगा आराम

Spread the love

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा। हालांकि, बीसीसीआई लंबे विश्व कप दौरे से पहले खिलाड़ियों को आराम देना चाहती है, इसलिए Shikhar Dhawan भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। जानकारी के अनुसार, विश्व कप के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों सहित रोहित शर्मा एंड कंपनी को एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिया जाएगा। वीवीएस लक्ष्मण टीम के प्रभारी होंगे।

Bcci Announces Team India For South Africa Odi Series | India Vs South Africa: BCCI ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल को मिली कप्तानी

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया में 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर तक होना है। इससे पहले भारतीय टीम को 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे। द्रविड़ की गैरमौजूदगी में एनसीए अध्‍यक्ष वीवीएस लक्ष्‍मण भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।

Cricket News: वीवीएस लक्ष्मण होंगे एशिया कप में भारत के मुख्य कोच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गांधी जयंती यानी 2 अक्‍टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 4 अक्‍टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद पूरा एक्‍शन वनडे सीरीज पर शिफ्ट हो जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 6 अक्‍टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। धवन यहां भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। इसके बाद 9 और 11 अक्‍टूबर को क्रमश: रांची व दिल्‍ली में दूसरा व तीसरा वनडे खेला जाएगा।

Image

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल कार्यक्रम

  • 28 सितंबर 2022 – पहला टी20 – तिरुवनंतपुरम
  • 2 अक्‍टूबर 2022 – दूसरा टी20 – गुवाहाटी
  • 4 अक्‍टूबर 2022 – तीसरा टी20 – इंदौर

यह सभी टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम

  • 6 अक्‍टूबर 2022 – पहला वनडे – लखनऊ
  • 9 अक्‍टूबर 2022 – दूसरा वनडे – रांची
  • 11 अक्‍टूबर 2022 – तीसरा वनडे – दिल्‍ली

यह सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें : History of September 12 : स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता फिरोज गांधी के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 351 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मदरसे को छोड़कर स्कूल जाना चाहता था 11 साल का समीर, इसलिए कर दी गयी हत्या

Mon Sep 12 , 2022
Spread the loveहरियाणा के नूँह क्षेत्र के पुन्हाना उपमंडल में मौजूद एक मदरसे में 5 सितम्बर 2022 को 11 वर्षीय छात्र की लाश मिली थी। यह मदरसा गाँव शाह चोखा पीर दादा शाह चोखा की मज़ार के पास मौजूद है। मृतक छात्र 1 साल से मदरसे में पढ़ रहा था। […]

You May Like