Maharashtra विधानसभा पहुंचे शिंदे और फडणवीस, शिंदे गुट ने सील किया शिवसेना का दफ्तर

Spread the love

Maharashtra : उद्धव ठाकरे से बगावत कर मराठी सियासत में हलचल मचाने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पहला शक्ति प्रदर्शन अब से कुछ देर में होगा। विधानसभा के भीतर रविवार को स्पीकर के लिए चुनाव होना है, जिसके लिए विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है।

Image

शिंदे गुट ने बंद किया शिवसेना का कार्यालय –

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र शुरू होने पहले शिंदे और ठाकरे गुट के बीच तकरार देखने को मिल रही है। शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के बाहर मराठी में एक नोटिस चिपका हुआ है, जिसमें लिखा है, “यह कार्यालय शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के निर्देश के अनुसार बंद है।”

एकनाथ शिंदे गुट के कहने पर विधानसभा के भीतर शिवसेना का कार्यालय सील किया गया है।

Maharashtra : शिवसेना के स्पीकर प्रत्याशी राजन साल्वी विधान परिषद के उप सभापति निलम गोर्हे के ऑफिस में बैठे हैं। नोटिस में लिखा गया है कि यह कार्यालय शिवसेना विधायी दल के निर्देश पर सील किया गया है। आज ही महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा। यह शिवसेना व बागी शिंदे गुट के बीच पहला शक्ति परीक्षण होगा। विधानसभा में स्पीकर का पद एक साल से रिक्त है।

सदन में कार्यवाही में जाने से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में एक बार फिर शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राजन सालवी को उम्मीदवार बनाया है तो भाजपा की तरफ से युवा नेता और पहली बार विधायक चुने गए राहुल नार्वेकर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इस चुनाव में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की तरफ से व्हिप जारी किया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह हम पर लागू नहीं होता।

शिवसेना व्हिप चीफ सुनील प्रभु ने शिवसेना के विधायकों को 3 और 4 जुलाई को विधानसभा में हाजिर रहने को कहा है।

Maharashtra : सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद बुलाए गए दो दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे खेमे की तरफ से सचेतक सुनील प्रभु ने व्हिप जारी कर दिया है। व्हिप में कहा है, विधानसभा का विशेष सत्र 3-4 जुलाई को है। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राजन सालवी उम्मीदवार हैं। इस दौरान शिवसेना के सभी सदस्य सदन में मौजूद रहें।

Image

वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा, हम विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए ह्विप जारी करेंगे। मजे की बात यह है कि दोनों गुट (ठाकरे और शिंदे) शिवसेना के सभी विधायकों के वोट के दावे कर रहे हैं। शनिवार को शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने गोवा में पत्रकारों से कहा, भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को अग्रिम बधाई देता हूं क्योंकि वे राज्य के सबसे युवा विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

शिवसैनिकों के तांडव के बीच शिंदे ने लिखा उद्धव को खत, 38 विधायकों के परिवार  की सुरक्षा वापस ली गई यह बहुत दुर्भावनापूर्ण – देशहित

Maharashtra : विधायकों को व्हिप जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा, दूसरे पक्ष को सुप्रीम कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है। इसलिए सचेतक भरत गोगावले व्हिप जारी करेंगे लेकिन, आदित्य ठाकरे समेत उद्धव गुट के 16 विधायकों की सदस्यता खत्म नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Free Ration Scheme : जानिए मुफ्त राशन योजना के अन्तर्गत क्या-2 देने जा रही योगी सरकार

 454 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bharat में किसानों की सब्सिडी के खिलाफ अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडेन को लिखा खत, इंडिया के अडिग रूख की हो रही तारीफ

Sun Jul 3 , 2022
Spread the loveBharat : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) से 12 अमेरिकी सांसदों ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के साथ बातचीत के लिए औपचारिक अनुरोध (फॉर्मल रिक्वेस्ट) फाइल करने का आग्रह किया है। इन सांसदों ने भारत की कारोबारी तरीकों पर बातचीत का आग्रह किया। उनका दावा […]

You May Like