शिवसेना से दोबारा होगा भाजपा का गठबंधन? उद्धव ठाकरे गुट को मना सकते हैं बागी विधायक

Spread the love

उद्धव ठाकरे ने भले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन शिवसेना पर दावे को लेकर छिड़ी लड़ाई अभी चल रही है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बागी विधायकों के गुट ने अभी तक भाजपा से अलग होने और विलय करने या फिर एक नई पार्टी बनाने को लेकर किसी भी इरादे के संकेत नहीं दिए हैं। वे कहते हैं कि वे असली शिवसेना हैं। उनका यह भी कहना है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला समूह अल्पसंख्यक है।

आपको बता दें कि शिंदे गुट भाजपा के साथ नए सिरे से गठबंधन पर जोर दे रहा है। ऐसी अटकलें हैं कि वे ठाकरे खेमे के साथ बातचीत करने की कोशिश कर सकते हैं।

NCP-कांग्रेस गठबंधन से खुश नहीं थे बागी विधायक
बागी धड़े के प्रवक्ता विधायक दीपक केसरकर ने बुधवार को कहा कि उद्धव ठाकरे का इस्तीफा हमारे लिए खुशी की बात नहीं है। उन्होंने कहा था कि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन से हम खुश नहीं थे। इसकी नतीजा है कि हमने अगल रास्ता अपनाया। उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत की भूमिका को भी रेखांकित किया। पार्टी के कुछ अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, संजय राउत विद्रोही नेता एकनाथ शिंदे को असहज कर दिया था।

आज राज्यपाल से मिलेंगे शिंदे
शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे आज की बैठक के बाद राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वहीं, सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अभी नई सरकार बनाने का दावा नहीं करेगी। हालांकि, भाजपा नेता गिरीश महाजन ने दावा किया है कि उनके पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है और अगले तीन दिनों में सरकार बनाएंगे।

फडणवीस सीएम और शिंदे होंगे डिप्टी
देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार शाम राज्यपाल से मुलाकात की और अघाड़ी सरकार के अंत का खेल शुरू किया। फडणवीस को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। महाराष्ट्र भाजपा ने फडणवीस के मराठी में एक भाषण का एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया। कैप्शन दिया है “मैं फिर से आऊंगा। एक नए महाराष्ट्र के निर्माण के लिए! जय महाराष्ट्र”। सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे के फडणवीस के डिप्टी होने की संभावना है।

 377 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

O P Rajbhar ने अखिलेश पर साधा निशाना - मुलायम के दम पर CM बने थे अखिलेश, AC कमरों से निकलकर क्षेत्र में करें कुछ काम

Thu Jun 30 , 2022
Spread the loveO P Rajbhar : उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोक सभा सीटों के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की पराजय के बाद पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं। गाजीपुर में […]

You May Like